ETV Bharat / state

बिहार के मंत्रियों के लिए 20 आलीशान बंगले तैयार, 15 अगस्त को सौंपी जाएगी चाबी - मंत्रियों के लिए नए बंगले का निर्माण

बिहार सरकार के मंत्रियों के लिए नए बंगले का निर्माण (Bungalows Ready For Bihar Ministers In Patna) किया गया है. ये बंगला 15 के बाद मंत्रियों को आवंटित किए जाएंगे. पढे़ं पूरी खबर..

मंत्रियों के लिए आलीशान बंगला तैयार
मंत्रियों के लिए आलीशान बंगला तैयार
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 6:18 PM IST

पटना: बिहार के मंत्रियों के लिए एक ही परिसर में 20 खूबसूरत बंगला बनाए गए (20 Luxurious Bungalows Ready For Ministers) हैं. आधुनिक सुविधाओं से लैस एक बंगले पर 3 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई है. परिसर में एक स्विमिंग पूल भी बनाया जा रहा है और गेस्ट हाउस से लेकर क्लब हाउस और कन्वेन्स ब्लॉक भी तैयार किया गया है. 15 अगस्त तक मंत्रियों के बंगले को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. जिसके बाद मंत्रियों को चाबी देने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश का लगातार बड़ा हो रहा है बंगला, मेंटेनेंस पर खर्चा की बात छोड़िए

बिहार के मंत्रियों के लिए नया बंगला तैयार: राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में बने नए बंगले को 15 अगस्त के बाद मंत्रियों को आवंटित किया जाएगा. हालांकि, किन-किन मंत्रियों को यह बंगला मिलेगा, अभी वह लिस्ट जारी नहीं हुई है. लेकिन कई मंत्री इस बंगले में शिफ्ट होने का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार 14.50 एकड़ में 20 मंत्रियों के लिए आलीशान बंगला तैयार किया गया है. जी प्लस वन बंगला के साथ स्टाफ कर्मचारियों के लिए भी क्वार्टर बनाए गए हैं. मंत्रियों को सरकारी कामकाज में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो उसके अनुसार हर तरह की सुविधा बंगला में उपलब्ध कराई गई है.

लग्जरी बंगले की खासियत जानिए

आलीशान बंगले की खासियत
आलीशान बंगले की खासियत

15 अगस्त के बाद होगा आवंटित: बंगले का निर्माण करने वाली कंपनी गोविंदा कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर सरोज शर्मा ने बताया कि बंगला पूरी तरह से तैयार हो गया है. उन्होंने बताया कि पटना में मंत्रियों के लिए इतनी आधुनिक सुविधाओं से युक्त कहीं और बंगला नहीं है. बंगले में ग्राउंड फ्लोर में 5 रूम है और ऊपर में 3 रूम, इसके अलावा हाल है. आधुनिक किचन भी बनाया गया है. ऑफिस के लिए व्यवस्था की गई है. नीचे वाले रूम में मिलने-जुलने वालों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. अलग से क्लब हाउस भी बनाया गया है और एक चेंज रूम भी बनाया गया है.

स्वीमिंग पुल का चल रहा निर्माण: नए बंगला परिसर में जी प्लस वन का एक बैरक भी तैयार किया गया है. इंजीनियर सरोज शर्मा का कहना है कि स्विमिंग पूल भी इसी कैंपस में है, लेकिन अभी पूरी तरह से बन कर तैयार नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि बंगला और अन्य भवन का निर्माण 99 प्रतिशत हो गया है. 15 अगस्त तक कंपनी द्वारा हैंड ओवर करना है.

अधिकारियों के लिए भी तैयार हो रहा आवास: बिहार में फिलहाल मुख्यमंत्री के साथ 30 मंत्री हैं. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का पहले से बंगला चिन्हित है. कुछ और मंत्रियों के बंगले भी शानदार हैं. लेकिन कई मंत्रियों को जो बंगला मिला है, उससे मंत्री खुश नहीं हैं. अब नया बंगला एक जैसा बनाया गया है. किसी भी मंत्री को कोई शिकायत नहीं रहेगी. नया एक बंगला करीब 4733.40 वर्गफुट में तैयार किया गया है और एक बंगले पर 3 करोड से अधिक की लागत आई है. मंत्रियों को कामकाज में कोई परेशानी ना हो इसके लिए बंगला के आसपास ही 752 अधिकारियों और 432 कर्मचारियों के लिए भी आवास तैयार किया जा रहा है.




बनाने वाली कंपनी पांच साल तक करेगी मेंटेनेंस का काम: 20 एनेक्सी ब्लॉक अलग-अलग बनाया गया है और सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. एनेक्सी ब्लॉक में एक सिक्योरिटी पोस्ट भी है. ऐसे तो बंगला का निर्माण 29 मई, 2020 से शुरू हुआ था और इसे 28 नवंबर, 2021 को ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें विलंब हुआ और इसी साल 28 अप्रैल, 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन इस बार भी फेल हो गया और अब 15 अगस्त को अंतिम डेट लाइन है. वैसे बंगला पूरी तरह से तैयार है और केवल कुछ जगह फिनिसिंग का काम हो रहा है. सबसे खास बात है कि 5 साल तक निर्माण करने वाली कंपनी को ही मेंटेनेंस भी करना होगा.

ये भी पढ़ें-बिहार : मंत्रियों के बंगले की कहानी, किसी के लिए लकी तो किसी के लिए रहा अनलकी

पटना: बिहार के मंत्रियों के लिए एक ही परिसर में 20 खूबसूरत बंगला बनाए गए (20 Luxurious Bungalows Ready For Ministers) हैं. आधुनिक सुविधाओं से लैस एक बंगले पर 3 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई है. परिसर में एक स्विमिंग पूल भी बनाया जा रहा है और गेस्ट हाउस से लेकर क्लब हाउस और कन्वेन्स ब्लॉक भी तैयार किया गया है. 15 अगस्त तक मंत्रियों के बंगले को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. जिसके बाद मंत्रियों को चाबी देने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश का लगातार बड़ा हो रहा है बंगला, मेंटेनेंस पर खर्चा की बात छोड़िए

बिहार के मंत्रियों के लिए नया बंगला तैयार: राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में बने नए बंगले को 15 अगस्त के बाद मंत्रियों को आवंटित किया जाएगा. हालांकि, किन-किन मंत्रियों को यह बंगला मिलेगा, अभी वह लिस्ट जारी नहीं हुई है. लेकिन कई मंत्री इस बंगले में शिफ्ट होने का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार 14.50 एकड़ में 20 मंत्रियों के लिए आलीशान बंगला तैयार किया गया है. जी प्लस वन बंगला के साथ स्टाफ कर्मचारियों के लिए भी क्वार्टर बनाए गए हैं. मंत्रियों को सरकारी कामकाज में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो उसके अनुसार हर तरह की सुविधा बंगला में उपलब्ध कराई गई है.

लग्जरी बंगले की खासियत जानिए

आलीशान बंगले की खासियत
आलीशान बंगले की खासियत

15 अगस्त के बाद होगा आवंटित: बंगले का निर्माण करने वाली कंपनी गोविंदा कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर सरोज शर्मा ने बताया कि बंगला पूरी तरह से तैयार हो गया है. उन्होंने बताया कि पटना में मंत्रियों के लिए इतनी आधुनिक सुविधाओं से युक्त कहीं और बंगला नहीं है. बंगले में ग्राउंड फ्लोर में 5 रूम है और ऊपर में 3 रूम, इसके अलावा हाल है. आधुनिक किचन भी बनाया गया है. ऑफिस के लिए व्यवस्था की गई है. नीचे वाले रूम में मिलने-जुलने वालों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. अलग से क्लब हाउस भी बनाया गया है और एक चेंज रूम भी बनाया गया है.

स्वीमिंग पुल का चल रहा निर्माण: नए बंगला परिसर में जी प्लस वन का एक बैरक भी तैयार किया गया है. इंजीनियर सरोज शर्मा का कहना है कि स्विमिंग पूल भी इसी कैंपस में है, लेकिन अभी पूरी तरह से बन कर तैयार नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि बंगला और अन्य भवन का निर्माण 99 प्रतिशत हो गया है. 15 अगस्त तक कंपनी द्वारा हैंड ओवर करना है.

अधिकारियों के लिए भी तैयार हो रहा आवास: बिहार में फिलहाल मुख्यमंत्री के साथ 30 मंत्री हैं. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का पहले से बंगला चिन्हित है. कुछ और मंत्रियों के बंगले भी शानदार हैं. लेकिन कई मंत्रियों को जो बंगला मिला है, उससे मंत्री खुश नहीं हैं. अब नया बंगला एक जैसा बनाया गया है. किसी भी मंत्री को कोई शिकायत नहीं रहेगी. नया एक बंगला करीब 4733.40 वर्गफुट में तैयार किया गया है और एक बंगले पर 3 करोड से अधिक की लागत आई है. मंत्रियों को कामकाज में कोई परेशानी ना हो इसके लिए बंगला के आसपास ही 752 अधिकारियों और 432 कर्मचारियों के लिए भी आवास तैयार किया जा रहा है.




बनाने वाली कंपनी पांच साल तक करेगी मेंटेनेंस का काम: 20 एनेक्सी ब्लॉक अलग-अलग बनाया गया है और सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. एनेक्सी ब्लॉक में एक सिक्योरिटी पोस्ट भी है. ऐसे तो बंगला का निर्माण 29 मई, 2020 से शुरू हुआ था और इसे 28 नवंबर, 2021 को ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें विलंब हुआ और इसी साल 28 अप्रैल, 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन इस बार भी फेल हो गया और अब 15 अगस्त को अंतिम डेट लाइन है. वैसे बंगला पूरी तरह से तैयार है और केवल कुछ जगह फिनिसिंग का काम हो रहा है. सबसे खास बात है कि 5 साल तक निर्माण करने वाली कंपनी को ही मेंटेनेंस भी करना होगा.

ये भी पढ़ें-बिहार : मंत्रियों के बंगले की कहानी, किसी के लिए लकी तो किसी के लिए रहा अनलकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.