ETV Bharat / state

20 लाख 95 हजार कार्ड धारकों को 25 जून से मिलेगा राशन कार्ड - 20 lakh 95 thousand ration card

पीआरडी के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों के लिए अभी तक 20 लाख 95 हजार नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं. 25 जून से राशन कार्ड का वितरण भी प्रारम्भ हो जाएगा.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 9:32 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी दी.

'राशन कार्ड विहीन परिवारों का कराया गया था सर्वेक्षण'
सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. अनुपम कुमार ने बताया कि जो भी राशन कार्डधारी परिवार हैं, उनको सरकार की तरफ से 1,000 रूपये की सहायता राशि और खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका के माध्यम से और शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) की ओर से राशन कार्ड विहीन परिवारों का सर्वेक्षण कराया गया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

'25 जून से बटेगा राशन कार्ड'
जीविका और एनयूएलएम की ओर से चिन्हित राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों को 1,000 रूपये की सहायता राशि दी जा रही है और उनके राशन कार्ड भी बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा गैर राशन कार्डधारी लोगों के आवेदन जो लंबित थें या किसी प्रकार की त्रुटी के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था, उनकी समीक्षा करायी गयी थी. जिसके आधार पर राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं. अभी तक 20 लाख 95 हजार गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं. 25 जून से राशन कार्ड का वितरण भी प्रारम्भ हो जाएगा.

patna
अनुपम कुमार, सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग

'रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान'
पीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का यह प्रयास हैं कि जल्द से जल्द नए राशन कार्ड का वितरण कर दिया जाए, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें. अनुपम कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किये जा रहे कार्यों की निरंतर गहराई से अनुश्रवण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 58 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 7 करोड़ 41 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. 22 जून तक 18 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के बिहार आने की सूचना है.

बाहर फंसे बिहार के लोगों का अब तक 21 लाख 40 हजार कॉल्स/मैसेजेज आये हैं, लेकिन अब इनकी संख्या नगण्य हो गयी है. हालांकि अभी भी बिहार भवन और आपदा प्रबंधन विभाग में कंट्रोल रूम फंक्शनल है. मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत लॉकडाउन के कारण बाहर फंसे बिहार के 20 लाख 94 हजार 802 लोगों के खाते में प्रति व्यक्ति 1,000 रूपये की सहायता राशि भेजी जा चुकी है.

patna
लोकेश कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग

कोरोना के 185 नये पॉजिटिव मामले आये सामने
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1 लाख 45 हजार 562 सैंपल्स की जांच की गयी है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7,178 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 185 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. 24 घंटे में 137 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 5,098 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 71 प्रतिशत है. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,030 एक्टिव मामले हैं. 3 मई के बाद बिहार लौटे 4,736 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

5,978 सैंपल्स की हुई जांच
लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल 5,978 सैंपल्स की जांच की गयी. अब तक 49 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जो कोविड-19 पॉजिटिव थे. शुक्रवार को पांच नए मामले प्रकाश में आये हैं. जिनमें दरभंगा के एक 60 वर्षीय पुरुष और 55 वर्षीय महिला की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, ये अन्य गंभीर बिमारियों से भी ग्रस्त थें. 37 वर्षीय नालंदा निवासी हाल के दिनों में नई दिल्ली से लौटे थे और बीमार चल रहे थे. नवादा निवासी 22 वर्षीय व्यक्ति थे. इन चारों की मृत्यु 18 जून 2020 को हुई है. ये कोविड -19 के अलावे अन्य गंभीर बिमारियों से भी ग्रस्त थें. पांचवां मामला 58 वर्षीय व्यक्ति सारण से है और दो दिन पूर्व ही दिल्ली से आये थे और आने के साथ ही इनकी तबियत बिगड़ गई और उनकी मृत्यु 19 जून 2020 को हुई है.

16,093 वाहन जब्त
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गयी नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. 1 जून से अब तक कुल 22 एफआईआर दर्ज की गयी हैं और 55 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. इस दौरान 16,093 वाहन जब्त किये गये हैं. इससे कुल 4 करोड़ 1 लाख 93 हजार 960 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के दौरान 669 वाहनों को जब्त किया गया है और 16 लाख 56 हजार 200 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी दी.

'राशन कार्ड विहीन परिवारों का कराया गया था सर्वेक्षण'
सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. अनुपम कुमार ने बताया कि जो भी राशन कार्डधारी परिवार हैं, उनको सरकार की तरफ से 1,000 रूपये की सहायता राशि और खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका के माध्यम से और शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) की ओर से राशन कार्ड विहीन परिवारों का सर्वेक्षण कराया गया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

'25 जून से बटेगा राशन कार्ड'
जीविका और एनयूएलएम की ओर से चिन्हित राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों को 1,000 रूपये की सहायता राशि दी जा रही है और उनके राशन कार्ड भी बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा गैर राशन कार्डधारी लोगों के आवेदन जो लंबित थें या किसी प्रकार की त्रुटी के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था, उनकी समीक्षा करायी गयी थी. जिसके आधार पर राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं. अभी तक 20 लाख 95 हजार गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं. 25 जून से राशन कार्ड का वितरण भी प्रारम्भ हो जाएगा.

patna
अनुपम कुमार, सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग

'रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान'
पीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का यह प्रयास हैं कि जल्द से जल्द नए राशन कार्ड का वितरण कर दिया जाए, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें. अनुपम कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किये जा रहे कार्यों की निरंतर गहराई से अनुश्रवण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 58 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 7 करोड़ 41 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. 22 जून तक 18 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के बिहार आने की सूचना है.

बाहर फंसे बिहार के लोगों का अब तक 21 लाख 40 हजार कॉल्स/मैसेजेज आये हैं, लेकिन अब इनकी संख्या नगण्य हो गयी है. हालांकि अभी भी बिहार भवन और आपदा प्रबंधन विभाग में कंट्रोल रूम फंक्शनल है. मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत लॉकडाउन के कारण बाहर फंसे बिहार के 20 लाख 94 हजार 802 लोगों के खाते में प्रति व्यक्ति 1,000 रूपये की सहायता राशि भेजी जा चुकी है.

patna
लोकेश कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग

कोरोना के 185 नये पॉजिटिव मामले आये सामने
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1 लाख 45 हजार 562 सैंपल्स की जांच की गयी है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7,178 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 185 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. 24 घंटे में 137 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 5,098 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 71 प्रतिशत है. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,030 एक्टिव मामले हैं. 3 मई के बाद बिहार लौटे 4,736 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

5,978 सैंपल्स की हुई जांच
लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल 5,978 सैंपल्स की जांच की गयी. अब तक 49 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जो कोविड-19 पॉजिटिव थे. शुक्रवार को पांच नए मामले प्रकाश में आये हैं. जिनमें दरभंगा के एक 60 वर्षीय पुरुष और 55 वर्षीय महिला की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, ये अन्य गंभीर बिमारियों से भी ग्रस्त थें. 37 वर्षीय नालंदा निवासी हाल के दिनों में नई दिल्ली से लौटे थे और बीमार चल रहे थे. नवादा निवासी 22 वर्षीय व्यक्ति थे. इन चारों की मृत्यु 18 जून 2020 को हुई है. ये कोविड -19 के अलावे अन्य गंभीर बिमारियों से भी ग्रस्त थें. पांचवां मामला 58 वर्षीय व्यक्ति सारण से है और दो दिन पूर्व ही दिल्ली से आये थे और आने के साथ ही इनकी तबियत बिगड़ गई और उनकी मृत्यु 19 जून 2020 को हुई है.

16,093 वाहन जब्त
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गयी नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. 1 जून से अब तक कुल 22 एफआईआर दर्ज की गयी हैं और 55 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. इस दौरान 16,093 वाहन जब्त किये गये हैं. इससे कुल 4 करोड़ 1 लाख 93 हजार 960 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के दौरान 669 वाहनों को जब्त किया गया है और 16 लाख 56 हजार 200 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.