पटना: सोमवार के दिन राज्य के अलग-अलग जिलों में आत्महत्या की घटना हुई. जिसमें पहली घटना सारण के बनियापुर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली. वहीं, दूसरी घटना बेगूसराय जिले में बीएससी की तैयारी करने वाले युवक ने खुदकुशी कर ली.
बता दें कि सारण में आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान 35 साल के शिवानंद पांडेय के रूप में की गई है. वो आर्थिक तंगी के कारण कई महीनों से परेशान था. आसपास के लोगों ने बताया कि शिवानंद बैंक से लोन लेकर टैंपू खरीदा था. उसे उम्मीद थी कि वह टैंपू चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर लेगा और कर्ज भी चुका देगा. लेकिन लॉकडाउन ने उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इससे वो डिप्रेशन का शिकार होने लगा और सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पत्नी के कहने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेजकर उसे सौंप दिया. इसके बाद परिजनों ने शव का दाह संस्कार किया.
आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता
इसके अलावे दूसरी घटना में बेगूसराय जिले के खोदवांदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल पंचायत के रहने वाले अमरजीत कुमार ने खुदकुशी कर ली. वो बेगूसराय जिले के लोहियानगर में किराये के मकान में रहकर बीएससी की तैयारी करता था. उसकी आत्महत्या की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. वहीं, आत्महत्या के कारणों का अबतक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने अमरजीत का अंतिम संस्कार मेघौल धर्मगाछी स्थित बूढ़ी गंडक नदी के तट पर किया. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.