ETV Bharat / state

बिहार लाये जा रहे 106 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर लातेहार में गिरफ्तार - NH-75 Main Road

लातेहार में पुलिस और एनसीबी रांची की संयुक्त टीम ने एनएच-75 पर सुपर कैरी वाहन से 106 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया.

लातेहार
लातेहार
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 9:07 PM IST

लातेहार/पटनाः लातेहार पुलिस और एनसीबी रांची की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को चंदवा प्रखंड मुख्यालय में संयुक्त रूप से छापामारी कर एक वाहन से 106 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. गांजे को सुपर कैरी वाहन में छुपाकर तस्कर बिहार ले जा रहे थे. पुलिस ने इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एनसीबी रांची की टीम को सूचना मिली थी कि एक सुपर कैरी वाहन में भारी मात्रा में अवैध गांजा की तस्करी की जा रही है. सूचना पर एनसीबी की टीम चंदवा पहुंची और जिला पुलिस की मदद से अपराधियों की टोह लेने में जुट गयी. इसी दौरान एनएच-75 मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप में सुपर कैरी वाहन भी तेल भरने के लिए रुकी. संदेह के आधर पर एनसीबी की टीम ने चालक और अन्य लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी. जांच के बाद वाहन के नीचे बने गुप्त बक्से में 37 पैकेट में करीब 106 किलो गांजा बरामद हुआ. साथ ही पुलिस ने दोनों अपराधियों हरेंद्र यादव और राजकुमार गोंड को गिरफ्तार कर रांची ले गयी. दोनों तस्कर बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले है.

ये भी पढ़ें- 4 लाख का चेक देकर सरकार ने लगाया था 'मुआवजे का मरहम', अब 'जख्म कुरेद' रहे अधिकारी

पहले भी पकड़े गए है अवैध शराब
तस्कर चंदवा थाना क्षेत्र में ही इस तरह के वाहन में बने बक्से में छुपाकर ले जा रहे थे. इस तरह की घटना पहले भी देखी गई थी. बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करों को भी पुलिस ने कुछ दिन पकड़ा था. वाहन में गुप्त बाक्स बनाकर तस्करी का दूसरी बार खुलासा होने से पुलिस चौकन्नी हो गयी है.

लातेहार/पटनाः लातेहार पुलिस और एनसीबी रांची की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को चंदवा प्रखंड मुख्यालय में संयुक्त रूप से छापामारी कर एक वाहन से 106 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. गांजे को सुपर कैरी वाहन में छुपाकर तस्कर बिहार ले जा रहे थे. पुलिस ने इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एनसीबी रांची की टीम को सूचना मिली थी कि एक सुपर कैरी वाहन में भारी मात्रा में अवैध गांजा की तस्करी की जा रही है. सूचना पर एनसीबी की टीम चंदवा पहुंची और जिला पुलिस की मदद से अपराधियों की टोह लेने में जुट गयी. इसी दौरान एनएच-75 मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप में सुपर कैरी वाहन भी तेल भरने के लिए रुकी. संदेह के आधर पर एनसीबी की टीम ने चालक और अन्य लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी. जांच के बाद वाहन के नीचे बने गुप्त बक्से में 37 पैकेट में करीब 106 किलो गांजा बरामद हुआ. साथ ही पुलिस ने दोनों अपराधियों हरेंद्र यादव और राजकुमार गोंड को गिरफ्तार कर रांची ले गयी. दोनों तस्कर बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले है.

ये भी पढ़ें- 4 लाख का चेक देकर सरकार ने लगाया था 'मुआवजे का मरहम', अब 'जख्म कुरेद' रहे अधिकारी

पहले भी पकड़े गए है अवैध शराब
तस्कर चंदवा थाना क्षेत्र में ही इस तरह के वाहन में बने बक्से में छुपाकर ले जा रहे थे. इस तरह की घटना पहले भी देखी गई थी. बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करों को भी पुलिस ने कुछ दिन पकड़ा था. वाहन में गुप्त बाक्स बनाकर तस्करी का दूसरी बार खुलासा होने से पुलिस चौकन्नी हो गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.