पटना: जिले में लॉकडाउन के दौरान भी शराब तस्कर अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को पटना जंक्शन पर जीआरपी ने शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है.
पटना जंक्शन जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर- 4 पर दो व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है. जिसके पास से 8 पीएम टेट्रा पैक 180 ML का 125 पीस, अवसर चॉइस 180 ML का 80 पीस और 8 पीएम 180 ML का 30 पीस उत्तर प्रदेश निर्मित शराब बरामद हुई है.
उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
इस मामले में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 113/2020 दिनांक 21/07/ 2020 धारा 273 /34 भादवी और 30 (a) बिहार उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 के विरुद्ध पकड़ाए दोनों व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज हुआ. पहले व्यक्ति की पहचान सुमित कुमार पिता शत्रुघ्न प्रसाद के रूप में हुई, जिसकी उम्र 19 वर्ष है. वहीं दूसरे व्यक्ति की पहचान अनिल कुमार पिता नवल किशोर के रूप में हुई, जिसकी उम्र 23 वर्ष है.
जीआरपी की टीम कर रही पूछताछ
दोनों गिरफ्तार युवक पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर-17 का रहने वाला है. सूचना मिलने तक शराब की खेप ला रहे दोनों युवकों से फिलहाल पटना जंक्शन स्थित जीआरपी की टीम पूछताछ में जुटी हुई है. आखिरकार यह शराब की खेप कहां पहुंचानी थी और इस गिरोह में कौन-कौन से लोग शामिल हैं. इन तमाम सवालों को ध्यान में रखकर पुलिस अपना काम कर रही है.