पटना: राज्य में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन 1 हजार से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को राज्य में कोरोना के 1,152 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राजधानी पटना की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 316 नए मामले सामने आए हैं. बिहार का रिकवरी रेट है 94.31% है. वर्तमान समय में राज्य में 10,554 एक्टिव मरीज हैं और 1,91,515 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.
पीएमसीएच में 2 की मौत
राजधानी स्थित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की बात करें तो यहां रविवार को कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई है. जिनमें एक की उम्र 65 वर्ष तो दूसरे की उम्र 72 वर्ष थी. दोनों मरीज पुरुष थे और पूर्व से डायबिटीज और हाइपरटेंशन से ग्रसित थे.
पीएमसीएच में 34 एक्टिव केस
रविवार को पीएमसीएच के कोरोना वार्ड में 3 नए मरीज एडमिट हुए. वहीं, 4 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया. यहां फिलहाल कोविड-19 के 34 एक्टिव मरीज भर्ती हैं. बता दें कि सारण जिले में रविवार को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए.