पटनाः लगातार कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राहत भरी खबरें भी आ रहीं हैं. कोरोना संक्रमित मरीज लगातार ठीक होकर घर लौट रहे हैं. इसी क्रम में बाढ़ अनुमंडल स्थित आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत दो मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजा कर दी विदाई
दरअसल 8 मरीज इस आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. जिसमें से तीन मरीजों के सैंपल की जांच कराई गई. जिसमें से दो की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद बाढ़ अनुमंडल के डीसीएलआर और डीएस विकास चौधरी ने उन्हें सर्टिफिकेट देकर घर के लिए विदा किया. इस दौरान वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया. दोनों को एंबुलेंस से उनके घरों तक पहुंचाया गया. उन्हें फिलहाल 14 दिनों तक होम क्वारंटीन रहना होगा.
29 मरीज हो चुके स्वस्थ
बता दें कि बाढ़ अनुमंडल स्थित आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत इससे पहले भी 27 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. दो नए मरीजरों के ठीक होने के साथ ही यहां स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई. फिलहाल इस आइसोलेशन वार्ड में 6 मरीज भर्ती हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.