ETV Bharat / state

बिहार: 195 कोरोना संदिग्ध मरीज ऑब्जर्वेशन में, कुल संख्या बढ़कर हुई 2570 - new Corona suspected patients

बिहार में कोरोना के संदिग्ध 195 नए संदिग्ध मरीजों को ऑब्जर्वेशन में लिया गया. इनमें से 40 लोगों को अस्पातल में भर्ती कराया गया. जिसमें से 3 लोगों की हालात काफी गंभीर बताए जा रहे है. बिहार में कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या ने 2500 सौ के आंकड़े को पार कर लिया है.

कोरोना के संदिग्ध मरीजों की संख्या
कोरोना के संदिग्ध मरीजों की संख्या
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 9:51 PM IST

पटना: कोरोना की आशंका में सोमवार को 195 नए संदिग्ध मरीजों को ऑब्जर्वेशन में लिया गया. जबकि, 40 नए संदिग्ध लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. इलाज के लिए भर्ती शामिल लोगों को मिलाकर प्रदेश के विभिन्न अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या 191 हो गई. बताया जा रहा है कि 191 मरीजों में से 3 लोगों की हालात काफी गंभीर हैं. जिन्हें आईसीयू में भेजा गया है.

'संदिग्धों की संख्या 2570'
बता दें कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने सोमवार को अपने आधिकारिक जानकारी में बताया कि रविवार तक 2 हजार 3 75 लोगों को लोगों को ऑब्जर्वेशन के लिए लिया गया था. सोमवार को इस लिस्ट में 195 और नए संदिग्ध शामिल किए गए हैं. जिसके बाद संदिग्घ मरीजों की संख्या 2 हजार 570 हो गई.

'200 सैम्पल की हुई जांच'
स्टेट सर्विलांस अफसर डॉ. रागिनी मिश्रा की माने तो सोमवार को प्रदेश से कलेक्ट किए गए कुल 869 सैम्पल की जांच की गई. जिसमें 8 सौ 40 रिपोर्ट निगेटिव हैं. सोमवार को एक भी केस पॉजिटिव नहीं मिला है. राज्य में अब तक पॉजिटिव केस की संख्या 15 है. जिसमें मुंगेर जिले के 4, पटना के 5, सिवान से 1, नालंदा, लखीसराय, बेगूसराय से 1 और सहरसा जिले के 2 केस पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिलावार संदिग्ध मरीजों की संख्या 2570
बता दें कि पटना में 108 लोगों कोरोना के संदिग्ध है. जबकि, गोपालगंज के 393, गया के 66, भागलपुर के 136, सिवान के 698, भोजपुर के 65, मुजफ्फरपुर के 173, समस्तीपुर के 105, सारण के 96, नालंदा जिले के 206, पू. चंपारण से 77, प. चंपारण से 74, किशनगंज से 25, मधुबनी जिले के 95, रोहतास से 10, दरभंगा जिले के 28, औरंगाबाद से 55, जहानाबाद जिले के 22, कैमूर से 13, सीतामढ़ी के 7, अररिया से 2, सुपौल से 3, मधेपुरा से 9, वैशाली जिले के 6, बांका जिले से 4, सहरसा जिले के 20, शिवहर से 7, मुंगेर के 18, लखीसराय के 13, बेगूसराय से 7, नवादा के 43, कटिहार के 3 और पूर्णिया जिले के 6, बक्सर से 5 और अरवल जिले के 1 संदिग्ध मरीज को जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में राखा गया है.

पटना: कोरोना की आशंका में सोमवार को 195 नए संदिग्ध मरीजों को ऑब्जर्वेशन में लिया गया. जबकि, 40 नए संदिग्ध लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. इलाज के लिए भर्ती शामिल लोगों को मिलाकर प्रदेश के विभिन्न अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या 191 हो गई. बताया जा रहा है कि 191 मरीजों में से 3 लोगों की हालात काफी गंभीर हैं. जिन्हें आईसीयू में भेजा गया है.

'संदिग्धों की संख्या 2570'
बता दें कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने सोमवार को अपने आधिकारिक जानकारी में बताया कि रविवार तक 2 हजार 3 75 लोगों को लोगों को ऑब्जर्वेशन के लिए लिया गया था. सोमवार को इस लिस्ट में 195 और नए संदिग्ध शामिल किए गए हैं. जिसके बाद संदिग्घ मरीजों की संख्या 2 हजार 570 हो गई.

'200 सैम्पल की हुई जांच'
स्टेट सर्विलांस अफसर डॉ. रागिनी मिश्रा की माने तो सोमवार को प्रदेश से कलेक्ट किए गए कुल 869 सैम्पल की जांच की गई. जिसमें 8 सौ 40 रिपोर्ट निगेटिव हैं. सोमवार को एक भी केस पॉजिटिव नहीं मिला है. राज्य में अब तक पॉजिटिव केस की संख्या 15 है. जिसमें मुंगेर जिले के 4, पटना के 5, सिवान से 1, नालंदा, लखीसराय, बेगूसराय से 1 और सहरसा जिले के 2 केस पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिलावार संदिग्ध मरीजों की संख्या 2570
बता दें कि पटना में 108 लोगों कोरोना के संदिग्ध है. जबकि, गोपालगंज के 393, गया के 66, भागलपुर के 136, सिवान के 698, भोजपुर के 65, मुजफ्फरपुर के 173, समस्तीपुर के 105, सारण के 96, नालंदा जिले के 206, पू. चंपारण से 77, प. चंपारण से 74, किशनगंज से 25, मधुबनी जिले के 95, रोहतास से 10, दरभंगा जिले के 28, औरंगाबाद से 55, जहानाबाद जिले के 22, कैमूर से 13, सीतामढ़ी के 7, अररिया से 2, सुपौल से 3, मधेपुरा से 9, वैशाली जिले के 6, बांका जिले से 4, सहरसा जिले के 20, शिवहर से 7, मुंगेर के 18, लखीसराय के 13, बेगूसराय से 7, नवादा के 43, कटिहार के 3 और पूर्णिया जिले के 6, बक्सर से 5 और अरवल जिले के 1 संदिग्ध मरीज को जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में राखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.