पटना: राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे 18 वें नेशनल इन्टर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट के पहले दिन (NIDJA Meet In Patna) बिहार के लिए जहां सिवान की अलका ने शॉटपुट स्पर्धा के अगले चक्र में जगह बनाई. वहीं जैवलिन थ्रो में औरंगाबाद की काजल कुमारी ने भी अगले चक्र के लिए क्वालीफाई किया. बालक वर्ग में मुज्जफरपुर के आकाश भारद्वाज व पटना के सूरज कुमार ने अंडर-16 बालक वर्ग के हैडल स्पर्धा में सेमीफाइनल में जगह बनाया.
ये भी पढे़ं- NIDJAM 2023: तेजस्वी यादव ने विराट कोहली के साथ बिताये पल को किया याद, खिलाड़ियों को दी नसीहत
नेशनल इन्टर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट : इसके अलावा डिस्कस थ्रो अंडर-16 आयु वर्ग में गया के प्रियांशु शर्मा ने जबकि बालिका वर्ग में गोपालगंज की जागृति सिंह ने अगले चक्र के लिए क्वालीफाई किया. शुक्रवार को एथलेटिक्स के विभिन्न श्रेणियों की प्रतिस्पर्धा प्रातः 8 बजे से शुरू हुई. इससे पहले प्रतिभाग करने पहुंचे सभी प्रतिभागियों का बायोमेट्रिक और उम्र परीक्षण किया गया. इसके बाद एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के विशेषज्ञों द्वारा खिलाड़ियों के बीच एंटी डोपिंग, अति प्रशिक्षण और खिलाड़ियों के शोषण और दुर्व्यवहार से बचाव पर ट्रेनिंग और सेमीनार का आयोजन किया गया.
खिलाड़ियों को लिए ट्रेनिंग और सेमीनार का आयोजन : नेशनल इन्टर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट के पहले दिन की प्रतिस्पर्धा में बालक अंडर-16 वर्ग में 600 मीटर रेस, बालिका अंडर-16 भाला फेंक, बालिका अंडर-16 गोला फेंक, बालिका अंडर 16 चक्का फेंक , बालिका अंडर-16 ऊंची कूद, बालक अंडर-16 चक्का फेंक, बालक-बालिका अंडर-16, 80 मीटर बाधा दौड़, बालिका अंडर-16 60 मीटर ट्राइथेलोन आदि के हीट और सेमीफाइनल के लिए प्रतियोगिता हुई.
कई खिलाडियों ने लहराया परचम : अंडर-16 बालक के 80 मी. हैडल हिट-1 आकाश भारद्वाज मुजफ्फरपुर, सूरज कुमार पटना, गुरमीत सिंह बग्गा पंजाब, लुधियाना, हिट-2 अंगनोथू अनजी कुमार, मेडचाल,तेलंगाना, हिट-2 चंदन दास, रामनगरा, कर्नाटक, अंडर-16 बालिका हैडल हिट-1: शीला, उन्नाव, अनन्या अनिलकुरूपथ्थ, केरला, रितु कुमार बोकारो, हिट-2 आर्या सिंह, वाराणसी, वीपी निरुवा, तमिलनाडू, पलक, कैथल, हरियाणा, हिट-3 प्रिया मिश्रा, सीतापुर, कोमल, मनसा, शैवी राकेश मेहता, मुंबई सुबरबन, महाराष्ट्रा,
शॉटपुट बालिका अंडर—16: अलका सिंह, सीवान, बिहार, अंशु, सोनीपत, खुशी अमरोहा, अनवेश समीर, महाराष्ट्र, अंडर-16 बालक डिस्कस थ्रो-रुद्रा, पानीपत, अवनेश तलान, नागा, यूपी, प्रियांशु शर्मा, गया, बिहार
बालिका वर्ग: सुप्रिया अतरी, नागा, यूपी, अनुश्री केएस, इरोडे, तमिलनाडु, मन्नत, पानीपत, नैंसी, अमरोहा, यूपी, जागृति सिंह, गोपालगंज, बिहार, हाइ जंप: बालिका वर्ग-नागा योचना था, गुंटूर, अदिति विनायक गडा, बेलगवी, कर्नाटक, स्नेहा कुमारी, बोकारो, 600 मी बालक: खेलेद्रों सिंह अबुज, इंफाल ईस्ट, सूरज राम, डिब्रूगढ, दीप दास, कोबल, त्रिपुरा, कुलदीप यादच, इलाहाबाद.