पटनाः राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब पटना हाइकोर्ट भी अब इसकी चपेट में आ गया है. यहां कार्यरत बीस में से 18 सुरक्षाकर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है. साथ ही कोर्ट परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है.
डीएसपी पाए गए थे संक्रमित
सुरक्षाकर्मियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के पहले हाइकोर्ट में पदस्थापित डीएसपी को एनएमसीएच में जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामला सामने आने के बाद सुरक्षाकर्मियों की जांच कराई गई थी.
7 दिन का लॉकडाउन लागू
कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद पटना हाइकोर्ट कोर्ट में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों का टेस्ट करवाया जाएगा. इसके लिए उनके सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं. राजधानी में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 10 से 16 जुलाई तक 7 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.
कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 15 हजार 39 पहुंच चुका है. इससे अबतक 118 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 10 हजार 991 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3, 929 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 73.08 फीसदी है.
रैपिड एंटीजन किट कराया गया उपलब्ध
राज्य में भी रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होने वाला है. इससे आधे घंटे के अंदर ही कोरोना जांच की रिपोर्ट आ जाएगी. कोरोना की पहचान के लिए अब तीन से चार दिनों का इंतजार नहीं करना होगा. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को 33 हजार रैपिड एंटीजन किट उपलब्ध करा दिया है. इसके माध्यम से 30 मिनट में शरीर में किसी भी प्रकार के वायरस के प्रभाव की तत्काल जांच की जा सकती है. यह किट दक्षिण कोरिया कंपनी की है.