पटना: एम्स में एक बार फिर कोरोना मरीजो की संख्या में इजाफा हुआ है. जहां 18 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आये हैं. जिन्हें इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. एम्स में कुल 110 कोरोना मरीज इलाजरत हैं. वहीं, इस वायरस से 1 की मौत हो गई.
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में गया के 72 वर्षीय कृष्णा प्रसाद सिंह की मौत हो गयी है. वहीं, मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 18 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें पटना, कैमूर, भोजपुर, छपरा, सीवान, नालंदा, अरवल, मधुबनी, के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 8 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: बिहार: मंगलवार को मिले कोरोना के 1080 नए मरीज, 486 नए संक्रमितों के साथ टॉप पर पटना
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. बीते 24 घंटों में 1080 मामले सामने आए हैं. वहीं, राजधानी में बीते 24 घंटों में 486 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 4954 पहुंच गया है.
राज्य का रिकवरी रेट घटा
राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण लगातार रिकवरी रेट में कमी देखने को मिल रहा है. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों का रिकवरी रेट घटकर 97.58 प्रतिशत पहुंच गया है. वहीं, 2,63, 849 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, विगत एक दिन में 81, 314 सैंपल की जांच हुई है.