पटनाः भोजपुरी के सबसे प्रतिष्ठित और विश्वसनीय जूरी बेस्ट अवार्ड समारोह 'भोजपुरी फिल्म अवार्ड' (Bhojpuri Film Awards will organize in Mumbai) के 17 वें संस्करण का आयोजन इस बार मायानगरी मुंबई में 21 जनवरी को होने जा रहा है. इसका भव्य आयोजन मुंबई के अथरवा कॉलेज में होगा, जहां फिल्मी सितारों का जमवाड़ा लगने वाला है. इस अवार्ड समारोह में भोजपुरी स्टार, संगीतकार और निर्माता की किस्मत के सितारे बुलंद होने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः पावर स्टार पवन सिंह के सवाल पर बोलीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह- 'अकेले में देख लेंगे'
बेहद खास होगा ये आयोजनः इस बार इसका आयोजन प्रसिद्ध आईटी कंपनी आई ईव एरा करेगी. इसकी जानकारी देते हुए आई ईव एरा प्रमुख अशोक प्रसाद अभिषेक ने बयाया कि इस बार आई ईव एरा इस प्रेस्टीजियस अवॉर्ड के आयोजन में सहयोग कर रहा है. भोजपुरी फिल्मों के लिए अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड मिलेगा, जो एक निष्पक्ष अवॉर्ड होगा. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आपको बता दें कि इस अवार्ड समारोह में भोजपुरी जगत के सुपर स्टार का एक से बढ़कर एक धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस भी होगा. जो इस अवॉर्ड शो की शाम को यादगार बनाएगें.
"भोजपुरी इंडस्ट्री आज कल काफी ग्रो कर रही है. यहां काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए ही इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया है. ये बेहद खास होने वाला है, अवार्ड शो को सफल बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं. फिल्मों के चयन से लेकर सभों के योगदान को शॉर्ट लिस्टेड किया जा रहा है" - अशोक प्रसाद अभिषेक, प्रमुख, आई ईव एरा
विदेशों में भी बज रहे कामयाबी के डंकेः आपको बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री आज कल काफी ग्रो कर रही है. भोजपुरी के कलाकार देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी कामयाबी के डंके बजा रहे हैं. हर साल भोजपुरी फिल्मों को प्रोत्साहित करने के लिए 'भोजपुरी फिल्म अवार्ड' का आयोजन किया जाता है. जिसमें भोजपुरी के बेहतरीन कलाकार, संगीतकार, निर्माता, कोरियोग्राफर समेत कई अन्य लोगों को सम्मान से नवाजा जाता है. इस बार भी इसका आयोजन मुंबई में होने जा रहा है.