पटनाः पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में आयोजित 9 वें इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में बिहार के 17 खिलाड़ी मंगलवार को पुलिस मुख्यालय से कोलकाता रवाना हुए. पुलिस मुख्यालय में बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने इन खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर बिहार कराटे एसोसिएशन के 4 कोच भी बच्चों के साथ पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए. कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी बिहार के विभिन्न जिले के रहने वाले हैं. जिनको बीएमपी की ओर से समय-समय पर प्रशिक्षण दिया गया है.
9 वां इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप
बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि हमारी शुभकामना है. ये बच्चे बिहार के लिए गोल्ड जीतकर आएं, साथ ही उन्होंने कहा कि इन बच्चों को ट्रेंड करने में बीएमपी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वहीं, बिहार कराटे एसोसिएशन के सचिव भोला थापा ने कहा कि जिस तरह से हमारे बच्चे मेहनत कर रहे हैं. निश्चित तौर पर हमें उम्मीद है कि वें वहां जाकर गोल्ड मेडल बिहार के लिए जीतेंगे. खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की है. निश्चित तौर पर हम कह सकते हैं कि इन 17 खिलाड़ियों में प्रतिभा है कि वह विश्व के किसी भी कोने में जाकर अपनी क्षमता दिखा सकते हैं.
अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पुलिस मुख्यालय में आए बच्चे भी काफी उत्साहित थे, क्योंकि पहली बार ऐसा हो रहा था कि बिहार सैन्य पुलिस के अधिकारी उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे. बच्चों का भी कहना था कि इस बार हम लोग बिहार के लिए गोल्ड जीतकर लाएंगे.