ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना: 16 हजार आवेदकों को मिलेंगे 10-10 लाख, बोले शाहनवाज- 'बिहार की बदलेंगे तस्वीर' - industry department bihar

बिहार में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने युवा उद्यमी योजना (Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana) की शुरुआत की और बाकायदा 16000 आवेदकों को सरकार ने चुन लिया है. इस योजना के तहत चयनित आवेदकों को 10 लाख रुपए रोजगार के लिए दिए जाएंगे. अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से किया गया है. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर..

16 thousand applicants selected in Mukhyamantri Udyami Yojana
Syed Shahnawaz Hussain
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 10:22 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 10:16 AM IST

पटना: बिहार में उद्यम लगाने के इच्छुक सभी युवाओं, महिलाओं और अन्य लोगों का इंतजार खत्म हो गया. मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं (Mukhyamantri Udyami Yojana) के लाभार्थियों का चयन शुक्रवार सुबह 11 बजे से शुरु होकर दोपहर तक पूरा कर लिया गया. कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी के जरिए 16 हजार लाभार्थियों का चयन हुआ. जिन्हें उद्यमी योजना के तहत बिहार में उद्योम (Industries In Bihar) शुरु करने के लिए 5 लाख लोन और 5 लाख अनुदान के रुप में मिलेगा. यह चयन प्रक्रिया पूरी तरह से लाइव की गई है.

यह भी पढ़ें - बैंकों की कार्यप्रणाली से शाहनवाज हुए नाराज, बोले- 'PM मोदी के सपने को चूर-चूर होने नहीं दिया जाएगा'

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, जनजाति और अति पिछड़ा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना. इन तीनों उद्यमी योजनाओं के सभी चयनित और सफल 16000 अभ्यर्थियों को बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Syed Shahnawaz Hussain) ने शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सभी सफल अथ्यर्थी आने वाले दिनों में बड़ा उद्यमी बनकर राज्य की तकदीर तस्वीर संवारने का काम करेंगे.

"बिहार में उद्यमिता के विकास में ये सबसे बड़ा और ऐतिहासिक कदम है. पूरे देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए और रोजगार सृजन की ऐसी कोई योजना नहीं है. बिहार ने राज्य में उद्योग और उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए जो कदम उठाया है, वो एक मिसाल है. सभी 16000 अभ्यर्थी अगर कम से कम 10 को भी अपने उद्यम में रोजगार देने में सफल रहते हैं तो एक साल में ही बिहार में 1 लाख 60 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा." - सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

देखें वीडियो

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वैसे भी इस योजना के तहत हर साल बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए हजारों आवेदकों को लोन और अनुदान सतत प्रक्रिया के तहत मिलेगा और इसी योजना से आने वाले कुछ सालों में लाखों रोजगार पैदा होंगे. मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के लाभार्थियों के चयन के लिए चयन समिति की बैठक सुबह 11 बजे पटना के गांधी मैदान स्थित आईडा के सभागार में शुरु हुई और दोपहर तक 16000 लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. उद्योग मंत्री ने कहा कि लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता से हुआ है. पूरी चयन प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया गया है ताकि कोई भी और कहीं से भी चयन प्रक्रिया को देखकर तसल्ली कर सकें.

मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के 16000 लाभार्थियों के चयन के लिए पहले जिलों में प्राप्त कुल 62,324 आवेदनों की दो स्तर पर स्क्रूटनी की गई. सभी तरह से योग्य पाए गए कुल 42,477 आवेदनों के डाटा को चयन प्रक्रिया प्रारंभ होने से कुछ देर पहले ही एनआईसी द्वारा तैयार विशेष सॉफ्वेयर में हस्तांतरित किया गया. फिर कम्प्यूटराईज्ड रैंडमाइजेशन प्रोसेस के जरिए सभी वर्गों के योग्य आवेदनों के स्थान को सूची में बदली गई और फिर क्मप्यूटराईज्ड लॉटरी के जरिए 16000 सफल अभ्यर्थियों का चयन हुआ. चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो, ये सुनिश्चित करने के लिए विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी के साथ बिहार के सभी प्रमुख उद्योग संगठनों, महिला उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और लाइव कैमरे के सामने चयन प्रक्रिया पूरी की गई.

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिन आवेदकों का आवेदन निरस्त हुआ है, उन्हें भी निराश होने की जरुरत नहीं है. वो अगले साल फिर से आवेदन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि निरस्त हुए सभी आवेदकों को एसएमएस या इमेल के जरिए पूरी सूचना दी जाएगी कि उनका आवेदन निरस्त क्यों हुआ. ताकि अगले साल वो सावधानी से आवेदन भर सकें.

सैयद शाहनवाज हुसैन ने सभी सफल अभ्यर्थियों से अपील की कि जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरियादिली दिखाई है, सभी लाभार्थी इसे अपने लिए जिंदगी का सबसे बड़ा अवसर समझें और पूरी मेहनत और लगन से अपने उद्यम/उद्योग धंधे को खड़ा करें. उन्होंने कहा कि सभी सफल लाभार्थियों को आर्थिक मदद के साथ साथ उद्योग को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी और जब भी मदद की जरुरत होगी, उनका विभाग पूरी तरह तैयार मिलेगा.

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिद है कि उद्योग क्षेत्र में बिहार को नंबर एक बनाना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभांवित सभी औद्योगिक ईकाईयां या उद्यम अपने उद्देश्य में सफल रहे, इसके लिए उनका विभाग कोई कसर नहीं छोड़ेगा. सफल लाभार्थियों को हर कदम पर मदद दी जाएगी, उद्यम लगाने से लेकर उसके सफल होने तक हर स्टेप पर मॉनिटरिंग की जाएगी. ये सुनिश्चित किया जाएगा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शत प्रतिशत कामयाब हो.
यह भी पढ़ें - 12वीं पास और बिहार के निवासी हैं, तो मिलेगा 10 लाख रुपये, शर्त ये है

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में उद्यम लगाने के इच्छुक सभी युवाओं, महिलाओं और अन्य लोगों का इंतजार खत्म हो गया. मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं (Mukhyamantri Udyami Yojana) के लाभार्थियों का चयन शुक्रवार सुबह 11 बजे से शुरु होकर दोपहर तक पूरा कर लिया गया. कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी के जरिए 16 हजार लाभार्थियों का चयन हुआ. जिन्हें उद्यमी योजना के तहत बिहार में उद्योम (Industries In Bihar) शुरु करने के लिए 5 लाख लोन और 5 लाख अनुदान के रुप में मिलेगा. यह चयन प्रक्रिया पूरी तरह से लाइव की गई है.

यह भी पढ़ें - बैंकों की कार्यप्रणाली से शाहनवाज हुए नाराज, बोले- 'PM मोदी के सपने को चूर-चूर होने नहीं दिया जाएगा'

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, जनजाति और अति पिछड़ा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना. इन तीनों उद्यमी योजनाओं के सभी चयनित और सफल 16000 अभ्यर्थियों को बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Syed Shahnawaz Hussain) ने शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सभी सफल अथ्यर्थी आने वाले दिनों में बड़ा उद्यमी बनकर राज्य की तकदीर तस्वीर संवारने का काम करेंगे.

"बिहार में उद्यमिता के विकास में ये सबसे बड़ा और ऐतिहासिक कदम है. पूरे देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए और रोजगार सृजन की ऐसी कोई योजना नहीं है. बिहार ने राज्य में उद्योग और उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए जो कदम उठाया है, वो एक मिसाल है. सभी 16000 अभ्यर्थी अगर कम से कम 10 को भी अपने उद्यम में रोजगार देने में सफल रहते हैं तो एक साल में ही बिहार में 1 लाख 60 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा." - सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

देखें वीडियो

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वैसे भी इस योजना के तहत हर साल बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए हजारों आवेदकों को लोन और अनुदान सतत प्रक्रिया के तहत मिलेगा और इसी योजना से आने वाले कुछ सालों में लाखों रोजगार पैदा होंगे. मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के लाभार्थियों के चयन के लिए चयन समिति की बैठक सुबह 11 बजे पटना के गांधी मैदान स्थित आईडा के सभागार में शुरु हुई और दोपहर तक 16000 लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. उद्योग मंत्री ने कहा कि लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता से हुआ है. पूरी चयन प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया गया है ताकि कोई भी और कहीं से भी चयन प्रक्रिया को देखकर तसल्ली कर सकें.

मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के 16000 लाभार्थियों के चयन के लिए पहले जिलों में प्राप्त कुल 62,324 आवेदनों की दो स्तर पर स्क्रूटनी की गई. सभी तरह से योग्य पाए गए कुल 42,477 आवेदनों के डाटा को चयन प्रक्रिया प्रारंभ होने से कुछ देर पहले ही एनआईसी द्वारा तैयार विशेष सॉफ्वेयर में हस्तांतरित किया गया. फिर कम्प्यूटराईज्ड रैंडमाइजेशन प्रोसेस के जरिए सभी वर्गों के योग्य आवेदनों के स्थान को सूची में बदली गई और फिर क्मप्यूटराईज्ड लॉटरी के जरिए 16000 सफल अभ्यर्थियों का चयन हुआ. चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो, ये सुनिश्चित करने के लिए विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी के साथ बिहार के सभी प्रमुख उद्योग संगठनों, महिला उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और लाइव कैमरे के सामने चयन प्रक्रिया पूरी की गई.

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिन आवेदकों का आवेदन निरस्त हुआ है, उन्हें भी निराश होने की जरुरत नहीं है. वो अगले साल फिर से आवेदन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि निरस्त हुए सभी आवेदकों को एसएमएस या इमेल के जरिए पूरी सूचना दी जाएगी कि उनका आवेदन निरस्त क्यों हुआ. ताकि अगले साल वो सावधानी से आवेदन भर सकें.

सैयद शाहनवाज हुसैन ने सभी सफल अभ्यर्थियों से अपील की कि जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरियादिली दिखाई है, सभी लाभार्थी इसे अपने लिए जिंदगी का सबसे बड़ा अवसर समझें और पूरी मेहनत और लगन से अपने उद्यम/उद्योग धंधे को खड़ा करें. उन्होंने कहा कि सभी सफल लाभार्थियों को आर्थिक मदद के साथ साथ उद्योग को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी और जब भी मदद की जरुरत होगी, उनका विभाग पूरी तरह तैयार मिलेगा.

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिद है कि उद्योग क्षेत्र में बिहार को नंबर एक बनाना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभांवित सभी औद्योगिक ईकाईयां या उद्यम अपने उद्देश्य में सफल रहे, इसके लिए उनका विभाग कोई कसर नहीं छोड़ेगा. सफल लाभार्थियों को हर कदम पर मदद दी जाएगी, उद्यम लगाने से लेकर उसके सफल होने तक हर स्टेप पर मॉनिटरिंग की जाएगी. ये सुनिश्चित किया जाएगा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शत प्रतिशत कामयाब हो.
यह भी पढ़ें - 12वीं पास और बिहार के निवासी हैं, तो मिलेगा 10 लाख रुपये, शर्त ये है

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 18, 2021, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.