फलौदी (जोधपुर). फलौदी जेल से सोमवार देर शाम 16 बंदी फरार हो गए. सबसे पहले एक बंदी ने गार्डों की आंखों में लाल मिर्च डालकर भागने की कोशिश की. उसके साथ 15 और बंदी भी भाग निकले. घटना के बाद जोधपुर पुलिस में हड़कंप मच गया, फलौदी क्षेत्र में पुलिस ने सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है. भागने वाले ज्यादातर बंदी नशे और तस्करी के मामले में बंद थे.
बता दें कि, फलौदी के उप कारागृह में सोमवार शाम करीब सवा आठ बजे कुछ बंदियों ने वहां तैनात गार्ड की आंखों में मिर्च फेंक दी. इस बीच मौका पाकर वहां से सोलह बंदी एक साथ भाग निकले. भागने वाले बंदियों में से तीन बिहार के हैं. शेष बंदी फलौदी, बाप और लोहावट क्षेत्र के हैं. बताया जा रहा है कि पहले बंदियों ने महिला प्रहरी पर सब्जी फेंककर घायल किया था. सुनियोजित घटना को लेकर कारागृह प्रशासन संदेह के घेरे में आ गया है. अधिकांश आरोपी एनडीपीएस एक्ट में बंद हैं. कुछ पर हत्या और हत्या की कोशिश के आरोप हैं.
यह भी पढ़ें: बेशुमार संपत्ति हड़पने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को निपटाया, Lover संग गई जेल
सूचना के बाद एडीएम फलौदी हाकम खान, एसडीएम यशपाल आहूजा और थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली. सुरक्षा के लिए तैनात महिला सुरक्षा कर्मी पर मिर्ची और सब्जी फेंककर कैदी मुख्य दरवाजे से फरार हुए हैं. फलौदी उप कारागृह में बीते 2 अप्रैल को ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत ली गई तलाशी में 11 मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री बरामद की गई थी, जिसके बाद उप कारपाल सत्येंद्र को निलंबित कर दिया था.