पटना: राजधानी में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. वहीं, दूसरी ओर मौत के आंकड़ों में भी कमी दर्ज की गई है. गुरुवार को विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 13 संक्रमित मरीजों की मौत (Death of infected patients) हुई है.
यह भी पढ़ें - घोर लापरवाही: वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में लोगों की रुचि नहीं, बिहार सरकार की बढ़ी चिंता
आईजीएमएस में संक्रमित मरीजों की मौत
सूबे में कोरोना संक्रमण के रफ्तार में कमी आई है. पिछले कुछ दिनों से बिहार में 1 हजार के आसपास संक्रमित मरीज हर रोज मिल रहे हैं. वहीं, राजधानी पटना के बड़े अस्पतालों में भी मौत के आंकड़ों में कमी दर्ज की जा रही है. आईजीआईएमएस (IGIMS) में जहां कोरोना वायरस संक्रमण से 6 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिनमें से दो मरीज ब्लैक फंगस से ग्रसित थे.
यह भी पढ़ें - जमुई में कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी, सिर्फ 1 मरीज की हुई पुष्टि
पीएमसीएच (PMCH) में कोरोना वायरस संक्रमण के वजह से सिर्फ एक मरीज की मौत दर्ज की गई. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. पटना के एम्स (PATNA AIIMS) अस्पताल में 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हुए है. वहीं, चार संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कुल मिलाकर राजधानी पटना के बड़े अस्पतालों में 13 संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई.