ETV Bharat / state

Patna: कार ने ऑटो में मारी टक्कर, 12 घायल, दो की स्थिति गंभीर - बिहटा में सड़क हादसा

पटना के बिहटा में कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार 12 लोग घायल हो गए. घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में रक्षा मंंत्रालय का बार्ड लगा हुआ है.

बिहटा में सड़क हादसा
बिहटा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 8:31 PM IST

पटना : बिहटा थाना क्षेत्र के कोरहर गांव के समीप रविवार को कार और ऑटो में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज दूर तक सुनाई दी. हादसे के बाद ऑटो पलट गई. जिसमें महिला, बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए. घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उन्हें पटना रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- सारण: दूल्हे की कार से कुचलकर 7 साल की बच्ची की मौत, आधा दर्जन बच्चे घायल

घायलों की पहचान भोजपुर के उजियार टोला निवासी सुनील बिंद की 30 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी, मुकुल बिंद का 2 वर्षीय पुत्र ओम कुमार, लहर निवासी 14 वर्षीय आंचल कुमारी, भोजपुर गायघाट निवासी 26 वर्षीय तुलसी कुंवर, बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर सेमरिया निवासी 52 वर्षीय भागमती देवी, 11 वर्षीय आदित्य कुमार, बगियानपुर निवासी 48 वर्षीय छठिया देवी, बड़हरा निवासी 65 वर्षीय पार्वती देवी, बलिया सिताब दियारा निवासी 13 वर्षीय गौरव कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- शादी से लौट रही थी बैंड बाजा पार्टी, हुई हादसे का शिकार, 4 की मौत

शादी समारोह से लौट रहे थे ऑटो सवार
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो सवार सभी लोग मनेर थाना क्षेत्र के महिनावा गांव से अर्जुन महतो के पुत्र बिरेन्द्र कुमार की शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित जाइलो कार ने टक्कर मार दी. कार में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का बोर्ड लगा हुआ था.

घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी लोगों को उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की करवाई में जुट गई है.

पटना : बिहटा थाना क्षेत्र के कोरहर गांव के समीप रविवार को कार और ऑटो में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज दूर तक सुनाई दी. हादसे के बाद ऑटो पलट गई. जिसमें महिला, बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए. घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उन्हें पटना रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- सारण: दूल्हे की कार से कुचलकर 7 साल की बच्ची की मौत, आधा दर्जन बच्चे घायल

घायलों की पहचान भोजपुर के उजियार टोला निवासी सुनील बिंद की 30 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी, मुकुल बिंद का 2 वर्षीय पुत्र ओम कुमार, लहर निवासी 14 वर्षीय आंचल कुमारी, भोजपुर गायघाट निवासी 26 वर्षीय तुलसी कुंवर, बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर सेमरिया निवासी 52 वर्षीय भागमती देवी, 11 वर्षीय आदित्य कुमार, बगियानपुर निवासी 48 वर्षीय छठिया देवी, बड़हरा निवासी 65 वर्षीय पार्वती देवी, बलिया सिताब दियारा निवासी 13 वर्षीय गौरव कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- शादी से लौट रही थी बैंड बाजा पार्टी, हुई हादसे का शिकार, 4 की मौत

शादी समारोह से लौट रहे थे ऑटो सवार
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो सवार सभी लोग मनेर थाना क्षेत्र के महिनावा गांव से अर्जुन महतो के पुत्र बिरेन्द्र कुमार की शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित जाइलो कार ने टक्कर मार दी. कार में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का बोर्ड लगा हुआ था.

घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी लोगों को उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की करवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.