पटनाः राजधानी पटना में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. आशियाना नगर स्थित बंधन बैंक की शाखा में 12 कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं. प्रशासन के आदेश पर बैंक को मंगलवार से दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में डराने लगा कोरोना, 8 दिनों में बढ़े चार गुना एक्टिव मरीज
हालांकि कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी सोमवार को बैंक खुला रहा है. ग्राहक भी आते रहे हैं. लेकिन कर्मचारियों की कमी की वजह से काम प्रभावित रहा.
बैंक आए ग्राहक दिनेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जरूरी काम से बैंक आया था, लेकिन काम नहीं हो रहा है. बैंक मैनेजर ने बताया ने बताया कि 20 में से 12 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिससे काम प्रभावित हो रहा है.'