ETV Bharat / state

इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन कदाचार के आरोप में 100 छात्र निष्कासित - Exam end peacefully

बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन पहली पाली में अंग्रेजी (साइंस और कॉमर्स) की परीक्षा हुई. वहीं, दूसरी पाली में इतिहास की परीक्षा ली गई. दोनों पारियों में कुल 12 लाख 13 हजार 966 परीक्षार्थी शामिल हुए.

पटना
पटना
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:06 PM IST

पटना: इंटर परीक्षा के चौथे दिन राज्य भर से 100 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए. राज्य के 4 जिलों से कुल 12 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है. इनमें सबसे अधिक 6 फर्जी परीक्षार्थी भागलपुर से पकड़े गए. सुपौल से 4, मधेपुरा और जहानाबाद से 1-1 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. इन फर्जी परीक्षार्थियों के अलावा राज्य भर से कदाचार के आरोप में 100 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. इसमें सबसे अधिक नवादा से 22 परीक्षार्थियों निष्कासित हुए हैं.

कदाचार के आरोप में 100 छात्र निष्कासित
कदाचार के आरोप में 100 छात्र निष्कासित

चौथे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
गुरुवार को पहली पाली में अंग्रेजी (साइंस व कॉमर्स) की परीक्षा में पूरे राज्य में 6 लाख 8 हजार 655 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं, दूसरी पाली में इतिहास की परीक्षा में 6 लाख 5 हजार 311 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. पटना में दोनों पालियों की परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई. जिले में अंग्रेजी (साइंस व कॉमर्स) की परीक्षा में 44 हजार 796 और इतिहास विषय की परीक्षा में 31 हजार 89 परीक्षार्थी शामिल हुए.

21 जिलों में 100 छात्र निष्कासित

  • पटना-11
  • नालंदा-05
  • भोजपुर-06
  • रोहतास-05
  • गया-07
  • जहानाबाद-02
  • नवादा-22
  • औरंगाबाद-04
  • अरवल-01
  • सीतामढ़ी-01
  • पूर्वी चंपारण-01
  • शिवहर-02
  • सारण-05
  • सिवान-02
  • मधुबनी-01
  • समस्तीपुर-06
  • मधेपुरा-03
  • भागलपुर-06
  • मुंगेर-04
  • जमुई-04
  • खगड़िया-02

पटना: इंटर परीक्षा के चौथे दिन राज्य भर से 100 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए. राज्य के 4 जिलों से कुल 12 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है. इनमें सबसे अधिक 6 फर्जी परीक्षार्थी भागलपुर से पकड़े गए. सुपौल से 4, मधेपुरा और जहानाबाद से 1-1 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. इन फर्जी परीक्षार्थियों के अलावा राज्य भर से कदाचार के आरोप में 100 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. इसमें सबसे अधिक नवादा से 22 परीक्षार्थियों निष्कासित हुए हैं.

कदाचार के आरोप में 100 छात्र निष्कासित
कदाचार के आरोप में 100 छात्र निष्कासित

चौथे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
गुरुवार को पहली पाली में अंग्रेजी (साइंस व कॉमर्स) की परीक्षा में पूरे राज्य में 6 लाख 8 हजार 655 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं, दूसरी पाली में इतिहास की परीक्षा में 6 लाख 5 हजार 311 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. पटना में दोनों पालियों की परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई. जिले में अंग्रेजी (साइंस व कॉमर्स) की परीक्षा में 44 हजार 796 और इतिहास विषय की परीक्षा में 31 हजार 89 परीक्षार्थी शामिल हुए.

21 जिलों में 100 छात्र निष्कासित

  • पटना-11
  • नालंदा-05
  • भोजपुर-06
  • रोहतास-05
  • गया-07
  • जहानाबाद-02
  • नवादा-22
  • औरंगाबाद-04
  • अरवल-01
  • सीतामढ़ी-01
  • पूर्वी चंपारण-01
  • शिवहर-02
  • सारण-05
  • सिवान-02
  • मधुबनी-01
  • समस्तीपुर-06
  • मधेपुरा-03
  • भागलपुर-06
  • मुंगेर-04
  • जमुई-04
  • खगड़िया-02
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.