ETV Bharat / state

पटनाः दानापुर और पाटलिपुत्रा स्टेशन पर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा - Aryabhatta the great mathematician

सांसद रामकृपाल यादव ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर महान गणितज्ञ आर्यभट्ट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने स्टेशन परिसर के बाहर बने पब्लिक शौचालय का भी उद्घाटन किया.

100 मीटर ऊंचा तिरंगा
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Aug 16, 2019, 6:10 PM IST

पटनाः देशवासियों में राष्ट्रीयता की भावना को बल देने के लिए रेल मंत्रालय इन दिनों हर प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर तिरंगा लगा रहा है. इसी क्रम में 16 अगस्त को शहर के पाटलिपुत्र स्टेशन, दानापुर स्टेशन और रेलवे के जगजीवन स्टेडियम में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. जिसे यहां आने-जाने वाले लोग 24 घंटे 365 दिन आकाश में यूं ही लहराता हुआ देख सकेंगे.

पटना
रिमोट दवाकर ध्वजारोहण करते सांसद

रिमोट दबाकर लहराया झंडा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रामकृपाल यादव ने रिमोट दबाकर बारी-बारी से तीनों जगहों पर ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक राष्ट्रवादी नेता हैं. रेल मंत्रालय राष्ट्रीयता के उनके सपने को पूरा कर रहा है. साथ ही स्टेशनों पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे का काम केवल पटना ही नहीं पूरे बिहार में चल रहा है.

स्टेशनों पर फहराए गए 100 मीटर ऊंचा तिरंगा

आर्यभट्ट की प्रतिमा का अनावरण
सांसद रामकृपाल यादव ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर महान गणितज्ञ आर्यभट्ट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने स्टेशन परिसर के बाहर बने पब्लिक शौचालय का भी उद्घाटन किया. मौके पर स्थानीय विधायक आशा सिंह, दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर सहित रेल अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

पटनाः देशवासियों में राष्ट्रीयता की भावना को बल देने के लिए रेल मंत्रालय इन दिनों हर प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर तिरंगा लगा रहा है. इसी क्रम में 16 अगस्त को शहर के पाटलिपुत्र स्टेशन, दानापुर स्टेशन और रेलवे के जगजीवन स्टेडियम में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. जिसे यहां आने-जाने वाले लोग 24 घंटे 365 दिन आकाश में यूं ही लहराता हुआ देख सकेंगे.

पटना
रिमोट दवाकर ध्वजारोहण करते सांसद

रिमोट दबाकर लहराया झंडा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रामकृपाल यादव ने रिमोट दबाकर बारी-बारी से तीनों जगहों पर ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक राष्ट्रवादी नेता हैं. रेल मंत्रालय राष्ट्रीयता के उनके सपने को पूरा कर रहा है. साथ ही स्टेशनों पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे का काम केवल पटना ही नहीं पूरे बिहार में चल रहा है.

स्टेशनों पर फहराए गए 100 मीटर ऊंचा तिरंगा

आर्यभट्ट की प्रतिमा का अनावरण
सांसद रामकृपाल यादव ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर महान गणितज्ञ आर्यभट्ट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने स्टेशन परिसर के बाहर बने पब्लिक शौचालय का भी उद्घाटन किया. मौके पर स्थानीय विधायक आशा सिंह, दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर सहित रेल अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

Intro:जब देश का राष्ट्रीय ध्वज शान से लहराता है तो हर किसी का गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है । अब पटना की जनता अपने राष्ट्रीय ध्वज को आसमान की ऊंचाइयों पर 24 घण्टे अनवरत फहरता हुआ देख सकेंगे। रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन,दानापुर स्टेशन और जगजीवन स्टेडियम में 100 फ़ीट ऊंचा स्मारकीय ध्वजारोहण किया गया। ये ध्वजारोहण पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने किया। स्विच दबाकर राष्ट्रीय ध्वज को 100 फ़ीट ऊंचा फहराया गया जिसकी पटना की जनता गवाह बनी। इसके अलावा सांसद ने स्टेशन सौंदर्यीकरण का भी उद्घाटन किया।


Body:कल 15 अगस्त को पूरे देश ने धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया और आजादी के ठीक एक दिन बाद एक बार फिर हमारा राष्ट्रीय ध्वज आसमान की ऊंचाइयों पर शान से फहरता दिखा और इसका श्रेय देश के रेल मंत्रालय को जाता है जिसके प्रयास से पटना के दो प्रमुख स्टेशनों के साथ रेल विभाग के एक स्टेडियम में 100 फीट ऊंचा ध्वजारोहण किया गया। ध्वज की लंबाई 20 बाई 30 है जो काफी बड़ा और ऊंचा होने से एक अलग आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। स्टेशन आने वाले लोग राष्ट्रीय ध्वज को शान से फहरते देख गौरवान्वित हो रहे है और रेल मंत्रालय की प्रशंसा भी कर रहे है। सांसद रामकृपाल यादव ने पूरे सम्मान के साथ पाटलिपुत्रा स्टेशन,दानापुर स्टेशन और रेल विभाग के जगजीवन स्टेडियम में 100 फीट ऊंचा ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ ही आरपीएफ की एक टुकड़ी ने राष्ट्रीय गीत से तिरंगे को सम्मान दिया। इस दौरान स्थानीय विधायक आशा सिंह और दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर समेत तमाम रेल अधिकरी और कर्मचारी मौजूद थे। ध्वजारोहण के बाद सांसद ने रेल परिसर के सौंदर्यीकरण का भी उद्घाटन किया।


Conclusion:दानापुर रेल मंडल के पाटलिपुत्रा जंक्शन पर जहां यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री सेड,फ़ूड कोर्ट,सभी पिलरों पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और ट्रेन विवरणी बोर्ड सहित कई सुविधाओ का जायजा लिया। इसके अलावा रेल मंत्रालय की ओर से दानापुर स्टेशन पर महान गणितज्ञ आर्यभट्ट की आदमकद प्रतिमा का भी सांसद ने अनावरण किया। वही स्टेशन परिसर के बाहर पब्लिक सौचालय का भी उद्घाटन किया गया। इस क्रम में सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज सारे हिंदुस्तान वासियो की शान है और जब यहां के लोग 24 घंटे अनवरत हमारे शान को शान से फहरते देखेंगे तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दानापुर रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर लगातार तिरंगा फहरेगा तो यहां आने वाले सैलानियों के लिए ये एक अलग आकर्षण का केंद्र होगा । रामकृपाल ने इस व्यवस्था के लिए रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि रेल मंत्रालय भारत सरकार और उनके अधिकारियों ने दानापुर रेल मंडल को सुंदर बनाने में कोई कसर नही छोड़ी हैं । उन्होंने दानापुर रेल मंडल के डीआरएम की तारीफ करते हुए कहा कि पहले जो दानापुर स्टेशन हॉल्ट की तरह लगता था वो डीआरएम के प्रयास से एक सुंदर और भव्य स्टेशन में तब्दील हो गया है। उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्रा स्टेशन भी ऐतिहासिक छटा बिखेरता है जिसे लोग देखने आते है,यहां आकर तस्वीरे खिंचाते है,ये सब रेल मंत्रलाय और पीएम नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास का नतीजा है। उन्होंने ये भी बताया कि जिस पाटलिपुत्र स्टेशन पर यात्री सुविधा के नाम पर कुछ भी नही था आज वहां 100 करोड़ की लागत से कई काम हुए है। यात्री सेड,फ़ूड कोर्ट,सौचालय,वातानुकूलित विश्राम गृह,एलिवेटर,फुट ओवरब्रिज और अन्य सुविधाओं से स्टेशन लैश किया जा रहा है। जो काबिलेतारीफ है।
बाईट - रामकृपाल यादव - सांसद - पाटलिपुत्रा लोकसभा

कुणाल सिंह...ईटीवी भारत...दानापुर
Last Updated : Aug 16, 2019, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.