पटना: बिहार में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. इसके रोकथाम के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 100 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए कला, संस्कृति और युवा विभाग बिहार सरकार की ओर से अनुमति दे दी गई है.
बता दें कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स राज्य का एकमात्र आधुनिक खेल भवन है, जिसमें सामान्य दिनों में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं खेल प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जाता है. स्टेडियम का उपयोग गैर खेल गतिविधियों के लिए नहीं किए जाने के संबंध में पूर्व से ही विभागीय निर्देश दिए गए हैं.
'इस संकट की घड़ी में जरूर करेंगे मदद'
कला संकृति मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि हम सब बिहार सरकार के ही अंग है और इस संकट की घड़ी में जिस विभाग से जो कुछ बन पाएगा जरूर करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि 100 बेड के अस्थाई अस्पताल के निर्माण से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स की स्थिति में या खेल अवसंरचना को किसी प्रकार की क्षति ना हो, ताकि भविष्य में स्थिति सामान्य होने पर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुचारू रूप से खेल गतिविधियों का संचालन हो सके. साथ ही जिला प्रशासन ये सुनिश्चित करेगा कि जैसे ही स्थिति सामान्य हो जाती है. वैसे ही स्पोर्ट्स कंपलेक्स वर्तमान जैसा विभाग को वापस किया जाए.