पटना: एम्स में शुक्रवार को एक डॉक्टर समेत 2 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि नए मरीजों में 10 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा एम्स में 6 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक एम्स में पटना के 52 वर्षीय प्रशिद्ध नारायण वर्मा और मुजफ्फरपुर के 70 वर्षिय विल्किस की मौत हो गयी. वहीं, रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नए मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जो पटना, मधुबनी, समस्तीपुर, गया, सीतामढ़ी के निवासी हैं. इसके अलावा एम्स में 6 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: भारत में एक दिन में संक्रमण के 13,052 नए मामले सामने आए
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 13,052 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,46,183 हो गई है. इस बीमारी के कारण 127 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,54,274 हो गई है. वहीं अब तक 1,04,23,125 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 60 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, इस संक्रमण के कारण 1499 लोगों की मौत हो चुकी है.