पटना: एम्स में शुक्रवार को एक डॉक्टर समेत 1 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि नए मरीजों में 1 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा एम्स में 7 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना के 83 वर्षीय जय शंकर सिंह कि मौत हो गयी है. वहीं, शनिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 1 नये मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जो पटना निवासी हैं.
ये भी पढ़ें: इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीख घोषित, 1 फरवरी से होंगे एक्जाम शुरू
भारत में कोविड-19 के 13,083 नए मामले सामने आने के साथ इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,07,33,131 पर पहुंच गए जबकि अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,04,09,160 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि रोग से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 96.98 फीसदी है. वहीं, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की 2 लाख 60 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, इस संक्रमण के कारण 1499 लोगों की मौत हो चुकी है.