ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0: 79 ट्रेनों से आज 1 लाख 25 हजार मजदूर पहुंचेंगे बिहार - बिहार आने वाली ट्रेनें

प्रवासियों के कारण राज्य में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. बिहार में अबतक 2072 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जो बिहार में अबतक मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का दो तिहाई है.

इमेज
इमेज
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:37 AM IST

पटना: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रवासियों की राज्य वापसी जारी है. मजदूरों को लेकर अबतक 1150 ट्रेनें बिहार पहुंच चुकी हैं. इन ट्रेनों से 16 लाख के करीब मजदूर अबतक आ चुके हैं और सरकार का अनुमान है कि इस महीने के आखिर तक 23 लाख प्रवासी मजदूर बिहार पहुंचेंगे.

इसी क्रम में गुरुवार को भी प्रवासी मजदूरों को लेकर 79 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार आ रही हैं. जिससे 1 लाख 25 हजार के करीब मजदूर बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंचेंगे. गुरुवार को महाराष्ट्र से 18 ट्रेनें बिहार आ रही हैं, जिससे लगभग 30 हजार मजदूर बिहार आएंगे. इसके अलावा पंजाब से मजदूरों को लेकर 11 ट्रेनों के बिहार आने की सूचना है.

बिहार में बढ़ाया जाना चाहिए लॉकडाउन: माधव आनंद
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि लॉकडाउन 4 की अवधि 31 तारीख को समाप्त होने वाली है. लॉकडाउन से कोरोना के संक्रमण को रोकने में कुछ कामयाबी मिली है. लेकिन जिस तह लॉकडाउन के नियमों का पालन होना चाहिए था वो नहीं हुआ. लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए.

पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन जारी
लॉकडाउन के दौरान ही घरेलू विमान सेवा की शुरुआत कर दी गई है. पटना एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की आवाजाही शुरू है. लेकिन, यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या कम देखी जा रही है. वहीं, यहां आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है.

गया: किर्गिस्तान से लौटे मेडिकल छात्र
वंदे भारत मिशन के तहत 127 छात्र किर्गिस्तान से स्वेदश लौटे. इसमें बिहार के 105 और झारखंड के 22 छात्र शामिल थे. इन सभी का लैंडिंग पॉइंट गया एयरपोर्ट रहा. यहां से इन सभी को पेड क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया. सभी छात्र अपनी सरजमीं पर उतरकर उत्सुक दिखे. कई छात्रों की आंखों से आंसू छलक पड़े. छात्रों ने भारत सरकार को धन्यवाद कहा.

लॉकडाउन उल्लंघन : अब तक 2376 लोग गिरफ्तार
पूरे बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों का आंकड़ा जारी करते हुये पुलिस मुख्यालय ने बताया कि 24 मार्च से 26 मई तक कुल 2217 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं 2376 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान 80577 वाहनों को जब्त किया गया है और 19,02,09,736 रुपए का फाइन वसूला गया है.

अब ज्योति पर बनेगी फिल्म
लॉकडाउन में अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से दरभंगा साइकिल से लाने वाली ज्योति कुमारी देश-विदेश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ज्योति की संघर्षपूर्ण यात्रा पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विनोद कापड़ी फिल्म बनाएंगे.

जीविका दीदीयों के कामों की हो रही तारीफ
बिहार में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने 2007 में एक स्वयंसेवी संस्था का गठन किया, जिसका नाम जीविका रखा गया. यह संस्था समूह के रूप में कार्य करती हैं. इनके सदस्यों को जीविका दीदी कहा जाता है. कोरोना कि इस महामारी में जीविका दीदीयों की चर्चा हर तरफ हो रही है.

भागलपुर: लॉकडाउन में घर की छत बना वेजिटेबल गार्डन
लॉकडाउन में लोग घरों में बंद हैं. निकलने से परहेज कर रहे हैं. यहां तक की सब्जियां खरीदने भी नहीं जा रहे हैं. ऐसे में शहर के भीखनपुर नया टोला निवासी राजेश कुमार तिवारी घर की छत पर 50 गमलों में तरह-तरह की सब्जियां उगा रहे हैं और उसी सब्जी से 10 सदस्यों के परिवार की जरूरत पूरी हो रही है.

नालंदा: क्वारंटीन सेंटर में धांधली का आरोप
क्वॉरेंटाइन सेंटरों को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. विपक्षी दल लगातार सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. रालोसपा ने नालंदा में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

पटना: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रवासियों की राज्य वापसी जारी है. मजदूरों को लेकर अबतक 1150 ट्रेनें बिहार पहुंच चुकी हैं. इन ट्रेनों से 16 लाख के करीब मजदूर अबतक आ चुके हैं और सरकार का अनुमान है कि इस महीने के आखिर तक 23 लाख प्रवासी मजदूर बिहार पहुंचेंगे.

इसी क्रम में गुरुवार को भी प्रवासी मजदूरों को लेकर 79 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार आ रही हैं. जिससे 1 लाख 25 हजार के करीब मजदूर बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंचेंगे. गुरुवार को महाराष्ट्र से 18 ट्रेनें बिहार आ रही हैं, जिससे लगभग 30 हजार मजदूर बिहार आएंगे. इसके अलावा पंजाब से मजदूरों को लेकर 11 ट्रेनों के बिहार आने की सूचना है.

बिहार में बढ़ाया जाना चाहिए लॉकडाउन: माधव आनंद
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि लॉकडाउन 4 की अवधि 31 तारीख को समाप्त होने वाली है. लॉकडाउन से कोरोना के संक्रमण को रोकने में कुछ कामयाबी मिली है. लेकिन जिस तह लॉकडाउन के नियमों का पालन होना चाहिए था वो नहीं हुआ. लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए.

पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन जारी
लॉकडाउन के दौरान ही घरेलू विमान सेवा की शुरुआत कर दी गई है. पटना एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की आवाजाही शुरू है. लेकिन, यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या कम देखी जा रही है. वहीं, यहां आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है.

गया: किर्गिस्तान से लौटे मेडिकल छात्र
वंदे भारत मिशन के तहत 127 छात्र किर्गिस्तान से स्वेदश लौटे. इसमें बिहार के 105 और झारखंड के 22 छात्र शामिल थे. इन सभी का लैंडिंग पॉइंट गया एयरपोर्ट रहा. यहां से इन सभी को पेड क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया. सभी छात्र अपनी सरजमीं पर उतरकर उत्सुक दिखे. कई छात्रों की आंखों से आंसू छलक पड़े. छात्रों ने भारत सरकार को धन्यवाद कहा.

लॉकडाउन उल्लंघन : अब तक 2376 लोग गिरफ्तार
पूरे बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों का आंकड़ा जारी करते हुये पुलिस मुख्यालय ने बताया कि 24 मार्च से 26 मई तक कुल 2217 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं 2376 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान 80577 वाहनों को जब्त किया गया है और 19,02,09,736 रुपए का फाइन वसूला गया है.

अब ज्योति पर बनेगी फिल्म
लॉकडाउन में अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से दरभंगा साइकिल से लाने वाली ज्योति कुमारी देश-विदेश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ज्योति की संघर्षपूर्ण यात्रा पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विनोद कापड़ी फिल्म बनाएंगे.

जीविका दीदीयों के कामों की हो रही तारीफ
बिहार में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने 2007 में एक स्वयंसेवी संस्था का गठन किया, जिसका नाम जीविका रखा गया. यह संस्था समूह के रूप में कार्य करती हैं. इनके सदस्यों को जीविका दीदी कहा जाता है. कोरोना कि इस महामारी में जीविका दीदीयों की चर्चा हर तरफ हो रही है.

भागलपुर: लॉकडाउन में घर की छत बना वेजिटेबल गार्डन
लॉकडाउन में लोग घरों में बंद हैं. निकलने से परहेज कर रहे हैं. यहां तक की सब्जियां खरीदने भी नहीं जा रहे हैं. ऐसे में शहर के भीखनपुर नया टोला निवासी राजेश कुमार तिवारी घर की छत पर 50 गमलों में तरह-तरह की सब्जियां उगा रहे हैं और उसी सब्जी से 10 सदस्यों के परिवार की जरूरत पूरी हो रही है.

नालंदा: क्वारंटीन सेंटर में धांधली का आरोप
क्वॉरेंटाइन सेंटरों को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. विपक्षी दल लगातार सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. रालोसपा ने नालंदा में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.