ETV Bharat / state

बड़ी खबर : बिहार में 1 लाख 38 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति

बिहार में 1.38 लाख शिक्षकों की बहाली की जाएगी. शिक्षा विभाग ने इस जानकारी को साझा करते हुए कहा कि ये बहाली जल्द से जल्द होगी.

author img

By

Published : Jun 12, 2019, 5:25 PM IST

1.36 laks teachers-will-be-appointed-in-bihar

पटना: बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. शिक्षा विभाग ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के एक लाख रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी. वहीं, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जो 38 हजार पद खाली है उन पर भी नियमानुसार शिक्षकों को नियुक्ती की जाएगी.

Teachers will be appointed in Bihar
आरके महाजन, एडीशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री, शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग के एडीशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री आरके महाजन ने कहा कि प्रारंभिक विद्यालयों में लगभग एक लाख रिक्तियां हैं, जबकि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 38000 रिक्तियां हैं. इन सभी रिक्तियों को जल्द से जल्द भरा जाएगा. इसके लिए आरक्षण के जो भी नियम हैं, उनका पालन किया जाएगा. महाजन ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाएगी.

आरके महाजन, एडीशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री, शिक्षा विभाग

एसटीईटी परीक्षा को होगा आयोजन
आरके महाजन ने कहा कि प्रारंभिक विद्यालयों के लिए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या पर्याप्त में मौजूद है. लेकिन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्तियों को भरने के लिए एसटीईटी परीक्षा का भी आयोजन कराया जाएगा.

पटना: बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. शिक्षा विभाग ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के एक लाख रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी. वहीं, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जो 38 हजार पद खाली है उन पर भी नियमानुसार शिक्षकों को नियुक्ती की जाएगी.

Teachers will be appointed in Bihar
आरके महाजन, एडीशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री, शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग के एडीशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री आरके महाजन ने कहा कि प्रारंभिक विद्यालयों में लगभग एक लाख रिक्तियां हैं, जबकि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 38000 रिक्तियां हैं. इन सभी रिक्तियों को जल्द से जल्द भरा जाएगा. इसके लिए आरक्षण के जो भी नियम हैं, उनका पालन किया जाएगा. महाजन ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाएगी.

आरके महाजन, एडीशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री, शिक्षा विभाग

एसटीईटी परीक्षा को होगा आयोजन
आरके महाजन ने कहा कि प्रारंभिक विद्यालयों के लिए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या पर्याप्त में मौजूद है. लेकिन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्तियों को भरने के लिए एसटीईटी परीक्षा का भी आयोजन कराया जाएगा.

Intro:1 जून 2019 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई थी. इस बैठक में साल 2012 में संपन्न टीईटी और एसटीईटी के प्रमाण पत्र की 7 साल की वैधता अवधि समाप्त होने के विषय पर चर्चा हुई थी. इसी बैठक के क्रम में आज मुख्यमंत्री ने 2012 में टीईटी और एसटीइटी पास अभ्यर्थियों की वैधता अवधि 2 साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया.

मुख्यमंत्री के फैसले के बाद शिक्षा विभाग के एडीशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री आरके महाजन ने बताया कि साल 2012 और साल 2017 में आयोजित टीईटी मैं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में एक लाख 11484 अभ्यर्थी नियोजित नहीं हुए हैं. इसमें प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षित दोनों प्रकार के अभ्यर्थी हैं. आरके महाजन ने बताया कि साल 2012 में कुल 69000 अभ्यर्थी नियुक्त नहीं हो पाए थे और उन की वैधता मई में समाप्त हो गई थी. उन्होंने कहा कि सरकार के कुछ कारणों के कारण 2 साल से नियुक्तियां नहीं हो पाई थी इसके लिए अभ्यर्थी जिम्मेदार नहीं थे. इन बातों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आज की बैठक में इन अभ्यर्थियों की 2 साल की वैधता आगे बढ़ाई है.


Body:आरके महाजन ने बताया कि साल 2012 में एसटीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की संख्या 16196 है जिनकी नियुक्ति नहीं हो पाई थी और 14 जून को इनकी अवधि समाप्त हो रही थी. अभ्यर्थियों के भविष्य के लिए इसे भी 2 वर्ष के अवधि के लिए विस्तारित करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस निर्णय से टीईटी एसटीईटी के लगभग 82180 अभ्यर्थी लाभान्वित होंगे.


Conclusion:आरके महाजन ने बताया कि जुलाई 2019 में नियोजन का कार्यक्रम विभाग द्वारा शुरू किया जाएगा और नियोजन की कार्यवाही संबंधित नियोजन इकाई करेगी.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक विद्यालयों में लगभग एक लाख की रिक्तियां हैं जबकि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 38000 रिक्तियां हैं. इन सभी रिक्तियों को जो भी आरक्षण के नियम हैं उनका पालन करते हुए भरने की कार्यवाई की जाएगी.

आरके महाजन ने बताया कि चुकी प्रारंभिक विद्यालयों के लिए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या पर्याप्त में मौजूद है लेकिन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्तियों को भरने के लिए एसटीईटी परीक्षा का भी आयोजन कराया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.