नवादा: बिहार के नवादा में एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के के पास हुई है. जहां अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल कर घायल दिया. जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे नवादा सदर अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें-Nawada Road Accident: नवादा सड़क हादसे में 2 की मौत.. हाइवा से टक्कर के बाद 1KM तक घिसटती रही बाइक
बिजनेस के काम से आया था युवक: मृतक के परिजन ने बताया कि बिजनेस के सिलसिले में गिट्टी लाने के लिए युवक केंदुआ आया था. वहां से लौटने के क्रम में अज्ञात ट्रक ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. युवक की पहचान नवादा जिले के रसूल नगर निवासी मोहम्मद खुर्शीद आलम के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बढ़ते जा रहे सड़क हादसे के मामले: बता दें कि इन दिनों सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसके पीछे की दो वजह निकल कर सामने आ रही है. पहली तो लोग लापहरवाही से सड़क पर यात्रा करते हैं, दूसरी तेज वाहनों का खौफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रशासन बढ़ते सड़क हादसों को कंट्रोल करने में विफल दिखाई दे रही है. इस वजह से आए दिन कई जाने हादसे का शिकार हो रही हैं.