नवादा: हिसुआ-नवादा पथ पर बड़ैल गांव के समीप अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे टेंपो सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घर लौट रहे थे युवक
हिसुआ थाना क्षेत्र के बड़ैल गांव के समीप टेंपो से घर लौट रहे दो युवक ट्रैक्टर और टेंपो की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान घायल मंटू चौहान की मौत हो गयी. जबकि दूसरे का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- टेम्पों और बाइक की टक्कर में एक की मौत दो घायल
वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.