नवादा : बिहार के नवादा में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर दो युवक स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे को गंभीर अवस्था में पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर लोहनी बीघा के पास की है.
ये भी पढ़ें : Accident in Nawada: सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, 8 माह पूर्व हुई थी शादी
स्टंट के चक्कर में गई जान : सड़क पर बाइक से स्टंट करना दो युवकों महंगा पड़ गया. स्टंट करने के दौरान दोनों युवकों का नियंत्रण बिगड़ गया और उनकी बाइक डिवाइडर से जाकर टकरा गई. इस कारण एक युवक की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नावाडीह गांव निवासी मनोज यादव के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई. वहीं नवादा के प्रसाद बीघा का रहने वाला दीपक के दोस्त को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है.
नियंत्रण खोकर डिवाइडर से टकराइ बाइक : बताते चलें कि दोनों युवक दो मोटरसाइकिल से राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर लोहनी बीघा के पास एक ही साइड से मोटरसाइकिल स्टंट कर रहे थे. तभी अचानक दोनों की मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई. इससे दोनों युवक मोटरसाइकिल समेत एक ही ओर आ गए और वहां बने डिवाइडर से टकरा गए. इससे दीपक कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसके दोस्त को घायल अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है.
परिजन का रो-रोकर बुरा हाल : घटना की जानकारी मिलते ही दोनों युवकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.