नवादा: जिले में अपराधियों का बेखौफ तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्रअंतर्गत केंदुआ गांव का है. जहां, अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
परीक्षा देने आया था युवक
मृतक की पहचान सकलदेव कुमार के रुप में हुई. बताया जाता है कि युवक कुछ दिन पहले ही परीक्षा देने जिले में आया हुआ था. इस दौरान अपराधियों ने किसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए युवक को मौत के घाट उतार दिया.
![मृतक का भाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4452646_3.jpg)
आपसी रंजिश का हुआ शिकार
इस मामले पर मृतक के भाई प्रदीप कुमार ने गांव के ही शंभू कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि विगत दिनों मेरे भाई और आरोपी के बीच कहासुनी हुई थी. जिस बात का बदला लेते हुए अपराधियों ने मेरे भाई की हत्या कर अपने घर के पास गोदाम में फेंक दिया.
![छानबीन में जुटी पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4452646_4.jpg)
पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस मामले पर फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मामले कि छानबीन चल रही है. जांच पूरी होने के बाद अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.