नवादाः बिहार के नवादा में महिला की हत्या (Woman murdered in Nawada) का एक मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद वह फरार हो गया. यह घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के बिक्कू गांव की है. एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नारदीगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः 3 बेटियों के बाद बेटा नहीं हुआ तो पति ने कर ली दूसरी शादी, पहली पत्नी की गला घोंटकर की हत्या
बच्चे की मौत के बाद से पति था नाराज: मृतक के चाचा योगेंद्र कुमार ने बताया कि मेरी भतीजी रीना कुमारी की शादी बिक्कू गांव निवासी मनोज चौहान से चार साल पूर्व शादी हुई थी. शादी के बाद एक बच्चा भी हुआ था. किसी कारणवश बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत से नाराज पति ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया. समझौता के बाद पुनः रीना कुमारी को अपने ससुराल आई. इसके बाद दोनों में फिर विवाद शुरू हो गया और आज पति मनोज कुमार ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी रीना कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारीः महिला की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उसका कहीं अता-पता नहीं चल पाया है. इस घटना की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. आखिर कैसे कोई पति अपनी पत्नी की हत्या कर सकता है. सभी लोग इस घटना से सकते में हैं. मृतका के चाचा ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद मनोज ने कहा कि मैं अपनी पत्नी को नहीं रखूंगा. समझौते के बाद मनोज पत्नी को अपने साथ रखने के लिए राजी हुआ था.