नवादा: अकबरपुर थाना इलाके के कुसुम्हार गांव में गुरुवार देर रात ससुराल वालों ने एक महिला की हत्या कर दी. मिली जानकारी के ससुराल वालों ने महिला की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि महिला ने तीसरी बार भी लड़की को जन्म दिया. जबकि ससुराल वाले वंश वृद्धि के लिए बेटे की चाहत रखे हुए थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतका के परिजनों ने इस मामले में पति और ससुर समेत 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना के बाद सभी आरोपी घर छो़ड़कर फरार हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन
तीसरी बच्ची के जन्म के बाद और बढ़ गया जुल्म
मृतका के पिता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उसने अपनी बेटी गुड़िया की शादी 15 साल पहले अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुसुम्हार निवासी विनोद सिंह के बेटे नीतीश कुमार के साथ की थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक ससुराल पक्ष वालों की तरफ से मधुर संबंध थे. इस बीच गुड़िया ने एक-एक कर दो बच्ची को जन्म दिए. इसके बाद पति और ससुराल वाले वंश चलाने के लिए पुत्र को जन्म देने का दबाव बनाने लगे. साथ ही प्रताड़ना का दौर भी शुरू हो गया. कई बार पंचायती कर विवाद को शांत कराया गया. इस बीच तीसरे संतान के रूप में भी बच्ची का जन्म हुआ. उसके बाद ससुराल वालों का जुल्म और बढ़ गया. लगातार प्रताड़ना और जान मारने की धमकी दी जाती रही. आखिर में ससुराल वालों ने गला दबा कर हत्या कर दी.
मृतका के पिता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पति नीतीश कुमार हमेशा शराब की नशे में हमारी बेटी के साथ मारपीट किया करता था. शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों का फोन आया कि उसकी बेटी की हालत खराब है. सूचना पर गांव पहुंचने पर बेटी का शव पाया. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी.