नवादा: बिहार के नवादा में आहर में डूबने से महिला की मौत (Woman Dies Due To Drowning In Canal) हो गई. घटना जिले के रोह थाना क्षेत्र के कुंजैला गांव की है. मृतक महिला की पहचान गांव के ही तुलसी महतो के 60 वर्षीया पत्नी बुलबुल देवी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-कैमूर: पोखर में नहाने के दौरान डूबने से एक शख्स की मौत, 24 घंटे बाद मिला शव
परिजनों के अनुसार उक्त महिला सोमवार की संध्या अपने बड़ी बहू के मायके सुंदरा जाने के लिए निकली थी. रात्रि तक जब वह नहीं पहुंची तो सुबह खोजबीन शुरू हो गयी. सुबह में स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मरूई आहर से अज्ञात शव बरामद कर थाने ले गई. खोजबीन के दौरान परिजन थाने पहुंच कर शव का पहचान किया. जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतिका के तीन पुत्र हैं, जो दूसरे शहर में रहते हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने से पानी में गिर जाने से डूबने से उसकी मौत हो गई होगी.
इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि मृतक की बड़ी बहू संजू देवी ने थाने में दिए आवेदन में किसी पर मौत के कारणों का आरोप नहीं लगाया है. वावजूद इसके पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस हादसे पर स्थानीय विधायक मो. कामरान ने भी दुःख व्यक्त करते हुए परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय: बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए 3 दोस्तों की डूबने से मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP