नवादा: बिहार के नवादा में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण कौआकोल आश्रम के मुख्य पथ पर बना डायवर्सन टूट गया. डायवर्सन टूट जाने के कारण कौआकोल बाजार में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. जिसके कारण स्थानीय लोग परेशान हैं और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Banka News : जान जोखिम में डाल जर्जर डायवर्सन पार कर रहे लोग
घर और दुकानों में घुसने लगा है पानी
लगातार हो रही बारिश और बाजार की नालियों की सफाई नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी के साथ कीचड़ फैल गया है. यहां तक कि पानी की निकासी नहीं होने के कारण अब घर और दुकानों में पानी घुसने लगा है. जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- नवादा में प्रशासनिक लापरवाही की हद, सोनसा-सिहीन का डायवर्सन बहा, जोखिम में जान
हर तरफ पानी ही पानी
सड़क पर पानी भर जाने के कारण लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि उन्हें किधर से गुजरना है. सबसे ज्यादा परेशानी फुटपाथी दुकानदारों को हो रही है. बारिश और सड़क पर फैले पानी ने रोजी-रोजगार को छीन लिया है. जिससे उनके सामने भुखमरी तक की समस्या खड़ी हो गई है.
ये भी पढ़ें :बेतिया: लगातार बारिश से उफान पर सिकरहना नदी, पानी में बहा डायवर्सन
तिलैया नदी पर बना डायवर्सन भी टूटा
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को तिलैया नदी पर बना डायवर्सन पानी के दबाव के कारण टूट गया था. इसकी वजह से 50 गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जान हथेली पर रख लोगों को नदी की तेज धार को पार करना पड़ रहा है. इन गांवों का हिसुआ और नवादा से संपर्क टूट गया है.