नवादा: बिहार के नवादा में जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha ) ने मोतनाजे स्थित (नारदीगंज) जल शोधन संयंत्र स्थल का निरीक्षण (sanjay jha took visit of ganga water purification plant) किया. इस दौरान मंत्री ने वहां उपस्थित अधिकारियों को बेहतर ढ़ंग से उद्घाटन की व्यवस्था करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने यूटीलिटी भवन एवं परिसर में स्थित विभिन्न संयंत्रों का निरीक्षण भी किया. गौरतलब है कि यूटिलिटी भवन में गंगाजल को फिल्टर किया जाता है.
ये भी पढ़ें- नालंदाः जल संसाधन मंत्री ने गंगा जल आपूर्ति योजना का किया निरीक्षण, जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
मंत्री ने जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण: नवादा में जल शोधन संयंत्र का कार्य पूर्ण हो गया है. जिसके बाद संयंत्र के उद्घाटन के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण की जा रही है. इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा जल शोधन संयंत्र में घूमकर फीडबैक लिया और अधिकारियों के साथ बैठक कर संयंत्र की समीक्षा किया. इस दौरान मंत्री ने गंगा उद्धव जल के जलाशय का भी निरीक्षण किया.
"यह बिहार सरकार की अति महत्वकांक्षी एवं जन उपयोगी योजना है. जिसके तहत् बाढ़ के पानी को पेयजल के रूप में गया, बोधगया, राजगीर और नवादा को आपूर्ति की जायेगी. यह मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण किया जा रहा है. यह बहुत बड़ा गेम चेंजर है. मुख्यमंत्री के कार्य राज्य के विकास के लिए अनलिमिटेड काम किए हैं. जिसमें यह भी प्रमुख है".- संजय झा, जल संसाधन मंत्री
बाढ़ के पानी को पीने योग्य बनाकर की जाएगी आपूर्ति: बताया जा रहा है कि जिन क्षेत्रों में पेयजल की कमी रही है. वहां गंगा के बाढ़ के जल को पीने योग्य बनाकर लोगों में उसकी आपूर्ति की जाएगी. उनके घरों तक प्रतिदिन 135 लीटर प्रति व्यक्ति पानी की आपूर्ति की जायेगी. मंत्री ने बताया कि कोविड-19 के समय कार्य करने में कठिनाई आई थी. फिर भी कार्य को पूर्ण किया गया. गौरतलब है कि संयंत्र को लगाने के लिए 151 किलोमीटर दूर हाथीदह से गंगाजल को लिफ्ट कर मोतनाजे में लाया गया. जिसको बड़े जलाशय में स्टोर किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यहां से राजगीर को जल शोधन कर शुद्ध पेय जल आपूर्ति की जायेंगी. मार्च 2023 तक नवादा जिला को भी पौरा नामक स्थल से जल शोधन कर शुद्ध पेय जल की आपूर्ति की जा सकेगी. बताया जा रहा है कि यह आरओ से भी बेहतर क्वालिटी का पेय जल है.
मौके पर कई अधिकारी रहे मौैजूद: मंत्री के आगमन के मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहें. संजय कुमार अग्रवाल सचिव जल संसाधन एवं आपदा विभाग ने भी उपस्थित अधिकारियों को उद्घाटन के लिए सभी आवश्यक तैयारी बेहतर ढ़ंग से करने के लिए जिलाधिकारी को महत्वपूर्ण निर्देश दिए. इस अवसर पर उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा, शशांक शुभंकर जिलाधिकारी नालन्दा, डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक नवादा, दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, रंजन कुमार मुख्य अभियंता, आई0सी0 ठाकुर अभियंता प्रमुख, जितेन्द्र कुमार कार्यपालक अभियंता मोनेट्रींग, उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, इक्ष्तियार ईमाम सहायक अभियंता नवादा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
"जल शोधन परिसर को हरा-भरा करें एवं आकर्षक फूल पत्तियों से सजाएं. परिसर के संपूर्ण क्षेत्र में साफ-सफाई एवं पौधे लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है"- संजय कुमार अग्रवाल, सचिव जल संसाधन एवं आपदा विभाग
ये भी पढ़ें- महत्वाकांक्षी गंगा जल आपूर्ति योजना: 4 जिलों के 15 लाख लोगों के घरों तक पहंचेगा गंगाजल