नवादा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के सफल संचालन हेतु स्वीप गतिविधि अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता को जागरूक किया जा रहा है. मतदाताओं के अधिक से अधिक भागीदारी के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाकर वोट प्रतिशत बढ़ाने का कार्य जिले में किया जा रहा है.
मतदाता जागरूकता रथ से किया जा रहा जागरूक
जीविका दीदीयों के माध्यम से रंगोली बनाकर एवं घर-घर पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है. मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से भी लोगों में जागरूकता बढ़ायी जा रही है. मतदाता जागरूकता रथ के द्वारा रेडियों जिंगल के माध्यम से भी जागरूकता फैलायी जा रही है. जिले भर में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विशेषकर महिलाओं के बीच महिला मतदाता को जागरूक किया जा रहा है.
’बूढ़ा हो या जवान, सभी करें अपने मतदान’
घर-घर जाकर सेविका/सहायिका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला मतदाता को अपने मत का अधिकार के प्रयोग के बारे में बताया जा रहा है. शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर मतदाता तक पहुंचकर मतदाधिकार के प्रयोग के बारे में बताया जा रहा है. ’’बूढ़ा हो या जवान, सभी करें अपने मतदान’’ पीडब्लूडीएस दिवयांगों के लिए विशेष अभियान चलाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.