गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा स्थित इब्राहिम मेमोरियल उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं से स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर धड़ल्ले से अवैध वसूली की जा रहे है. अवैध वसूली का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वायरल विडियो में साफ देखा जा सकता है कि विद्यालय के शिक्षक के द्वारा स्कालरशिप के नाम पर प्रत्येक छात्रों से 50 रुपये की वसूली किया जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को 2 रुपये की वसूली करते पकड़ा था, 37 साल बाद कोर्ट से बरी
फॉर्म भरने के नाम पर वसूली: बताया जाता है कि इब्राहिम मेमोरियल उच्च विद्यालय में मैट्रिक के छात्रों से स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा जा रहा है. फॉर्म भरने के नाम पर प्रत्येक छात्रों से स्कूल के शिक्षक भगवान राम के द्वारा 50 रुपये की अवैध वसूली किया जा रहा है. जिसे किसी छात्र ने अवैध वसुली का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
जांच के बाद होगी कार्रवाई: वायरल वीडियो के बारे में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस वायल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. छात्रों से स्कालरशिप के फॉर्म भरने पर किसी को एक भी रुपये नहीं लेना है. इसकी जांच वे खुद करेंगे और दोषी पाए जाने पर जो भी शिक्षक होंगे, उनके खिलाफ करवाई की जाएगी.
"वायल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. छात्रों से स्कालरशिप के फॉर्म भरने पर किसी को एक भी रुपये नहीं लेना है. इसकी जांच वे खुद करेंगे और दोषी पाए जाने पर जो भी शिक्षक होंगे, उनके खिलाफ करवाई की जाएगी."- राज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, गोपालगंज