नवादाः सूर्यपुरा गांव के कुसुम्हार टोला में बीते दिनों जमीनी विवाद में हुई मारपीट में घायल दंपत्ति ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने एसपी को बताया कि गांव के ही कुछ लोग गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा करने चाहते हैं. पिछले दिनों विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. स्थानीय थाने को मामले की जानकारी दी गई है लेकिन अब कार्रवाई नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ेंः नवादा के बाद अब बक्सर में शराब पीने से गई जान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित परिवार का आरोप है कि सूर्यपुरा गांव के कुसुम्हार टोला में गैर मजरूआ जमीन पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से गांव के ही कुछ लोगों ने बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित कर दी है. जब नवीन कुमार ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने नवीन कुमार और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की और जेवरात छीन लिए. बाद में पीड़ित दंपत्ति ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन स्थानीय पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की.
इसे भी पढ़ेंः नवादा: चॉकलेट खरीदने के नाम पर 70 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस
एसपी से न्याय की गुहार
वहीं, प्राथमिक दर्ज होने के एक सप्ताह के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर अब पीड़ित दंपत्ति ने एसपी से न्याय की गुहार लगाकर यथोचित कारवाई की मांग की है.