ETV Bharat / state

नवादा: युवक ने बद्रीनाथ धाम दर्शन के नाम पर की ठगी, उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार - Bihar Crime News

उत्तराखंड पुलिस ने बिहार के नवादा से एक युवक को गिरफ्तार किया (Uttarakhand Police Arrested Youth) है. युवक पर बद्रीनाथ धाम दर्शन कराने के नाम पर धोखाधरी का आरोपी है. आरोपी युवक ने पांच लोगों से करीब 25 हजार रुपये ऐंठे थे. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा से ठग गिरप्तार
नवादा से ठग गिरप्तार
author img

By

Published : May 30, 2022, 11:06 AM IST

नवादा : बिहार के नवादा में ठग गिरोह का इन दिनों लगातार खुलासा हो रहा है. दूसरे राज्य की पुलिस लगातार नवादा आकर जिले में ठगी करने वाले लोगों को पकड़ रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस ने ऑनलाइन ठगी (Cheating In Name of Badrinath Dham Darshan) के मामले में एक जालसाज को गिरफ्तार (Youth Arrested In Cheating Case) किया है. पकड़ा गया जालसाज का नाम विभीषण कुमार है, जो नगर थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा का रहने वाला है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी को शहर के सदर अस्पताल से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-चारधाम हेली टिकट में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, बिहार से 2 मास्टरमाइंड अरेस्ट

बद्रीनाथ धाम दर्शन के नाम पर की ठगी: युवक की गिरफ्तारी के संबंध में उत्तराखंड पुलिस ने विस्तृत जानकारी देने से इनकर कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जालसाज पर बद्रीनाथ धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी का आरोप है. पुलिस की जांच में पता चला कि पकड़े गए जालसाज के बैंक खाते में ठगी के रुपये मंगाए गए हैं. खाते की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी के बैंक खाते में काफी रुपये हैं। इसके बारे में जांच की जा रही है.

उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार: पकड़े गये युवक पर आरोप है कि 5 लोगों से 25 हजार रुपया मंगवाया था. इसके बाद सदर थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस इस मामले में बैंक डिटेल और लोकेशन के आधार पर नवादा पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस को युवक के अकाउंट में कई राज्यों से काफी पैसा आने की बात भी सामने आयी है. मामले की जांच जारी है.

बिहार से दो साइबर ठग अरेस्ट: गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तराखंड एसटीएफ ने चारधाम हेली ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधियों के गढ़ में छापेमारी कर बिहार के नवादा थाना वारिसलीगंज के दूरस्थ गांव से दो मास्टरमाइंड साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. ये साइबर ठग फर्जी साइट तैयार कर फर्जी नम्बरों को गूगल पर डालते थे. पीड़ित व्यक्ति द्वारा केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा को लेने हेतु गूगल से नम्बर सर्च कर फोन के माध्यम से सम्पर्क किया जाता था. इस पर साइबर ठगों द्वारा Wi-Fi राउटर को पेड़ पर टांगकर हेलीसेवा लेने वाले व्यक्तियों को इन्टरनेट कॉलिंग के माध्यम से कॉल कर रेट लिस्ट के आधार पर टिकट बुक की जाती थी. इस तरह शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी कर धनराशि विभिन्न वॉलेट व खातों में प्राप्त की जाती थी. शिकायतकर्ता से प्राप्त उक्त धनराशि को एटीएमों के माध्यमों से निकाल लिया जाता था.

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी पर्यटन की आड़ में मां वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी साइट तैयार कर पवन हंस हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा बुक कराने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी. इससे सम्बन्धित दो अभियुक्तों को नालन्दा, नवादा बिहार से गिरफ्तार किया गया था. जिससे प्रतीत होता है कि नवादा बिहार हेली सेवा व अन्य विभिन्न माध्यमों से साइबर धोखाधड़ी देने वाला गढ़ बन चुका है जिसे ध्वस्त किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - Chardham Yatra: हेली सेवा के नाम जानिए कैसे हो रही ठगी, आप भी हो सकते हैं फर्जीवाड़े का शिकार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा : बिहार के नवादा में ठग गिरोह का इन दिनों लगातार खुलासा हो रहा है. दूसरे राज्य की पुलिस लगातार नवादा आकर जिले में ठगी करने वाले लोगों को पकड़ रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस ने ऑनलाइन ठगी (Cheating In Name of Badrinath Dham Darshan) के मामले में एक जालसाज को गिरफ्तार (Youth Arrested In Cheating Case) किया है. पकड़ा गया जालसाज का नाम विभीषण कुमार है, जो नगर थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा का रहने वाला है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी को शहर के सदर अस्पताल से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-चारधाम हेली टिकट में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, बिहार से 2 मास्टरमाइंड अरेस्ट

बद्रीनाथ धाम दर्शन के नाम पर की ठगी: युवक की गिरफ्तारी के संबंध में उत्तराखंड पुलिस ने विस्तृत जानकारी देने से इनकर कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जालसाज पर बद्रीनाथ धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी का आरोप है. पुलिस की जांच में पता चला कि पकड़े गए जालसाज के बैंक खाते में ठगी के रुपये मंगाए गए हैं. खाते की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी के बैंक खाते में काफी रुपये हैं। इसके बारे में जांच की जा रही है.

उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार: पकड़े गये युवक पर आरोप है कि 5 लोगों से 25 हजार रुपया मंगवाया था. इसके बाद सदर थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस इस मामले में बैंक डिटेल और लोकेशन के आधार पर नवादा पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस को युवक के अकाउंट में कई राज्यों से काफी पैसा आने की बात भी सामने आयी है. मामले की जांच जारी है.

बिहार से दो साइबर ठग अरेस्ट: गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तराखंड एसटीएफ ने चारधाम हेली ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधियों के गढ़ में छापेमारी कर बिहार के नवादा थाना वारिसलीगंज के दूरस्थ गांव से दो मास्टरमाइंड साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. ये साइबर ठग फर्जी साइट तैयार कर फर्जी नम्बरों को गूगल पर डालते थे. पीड़ित व्यक्ति द्वारा केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा को लेने हेतु गूगल से नम्बर सर्च कर फोन के माध्यम से सम्पर्क किया जाता था. इस पर साइबर ठगों द्वारा Wi-Fi राउटर को पेड़ पर टांगकर हेलीसेवा लेने वाले व्यक्तियों को इन्टरनेट कॉलिंग के माध्यम से कॉल कर रेट लिस्ट के आधार पर टिकट बुक की जाती थी. इस तरह शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी कर धनराशि विभिन्न वॉलेट व खातों में प्राप्त की जाती थी. शिकायतकर्ता से प्राप्त उक्त धनराशि को एटीएमों के माध्यमों से निकाल लिया जाता था.

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी पर्यटन की आड़ में मां वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी साइट तैयार कर पवन हंस हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा बुक कराने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी. इससे सम्बन्धित दो अभियुक्तों को नालन्दा, नवादा बिहार से गिरफ्तार किया गया था. जिससे प्रतीत होता है कि नवादा बिहार हेली सेवा व अन्य विभिन्न माध्यमों से साइबर धोखाधड़ी देने वाला गढ़ बन चुका है जिसे ध्वस्त किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - Chardham Yatra: हेली सेवा के नाम जानिए कैसे हो रही ठगी, आप भी हो सकते हैं फर्जीवाड़े का शिकार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.