नवादा: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कड़े कानून भी बनाए गए हैं. इसके बावजूद शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) नहीं थम रही है. बिहार के नवादा में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया (Liquor In Nawada) गया है. हिसुआ थाना क्षेत्र के तुंगी स्थित हसनपुर -बड़ोसर सड़क के निकट दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. उन दोनों के पास से पुलिस ने 6 लीटर देसी शराब पकड़ा है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो शराब कारोबारी हसनपुर बड़ोसर के निकट दो कारोबारियों की गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ें-Liquor Ban in Bihar: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद बिहार में छिड़ा सियासी संग्राम
हिसुआ में महुआ शराब के साथ धराये: दरअसल यह मामला नवादा का है. जहां पुलिस को दो शराब तस्करों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 6 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद हिसुआ थानाध्यक्ष रुदल ठाकुर ने बताया कि जानकारी मिलने पर हमलोगों ने कार्रवाई किया और इनलोगों के पास से महुआ शराब बरामद किया है.
दोनों को जेल भेजा गया: महुआ शराब के तूंगी रामबाजार निवासी कुशमेल कुमार और पंकज कुमार को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर हिसुआ थाना लाया गया. जिसके बाद उन दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-शराबबंदी पर सियासत: 'बिना तैयारी के सरकार ने की शराबबंदी, नहीं बनाया कोई रोडमैप'