नवादा : नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड अंतर्गत बिसिआइत गांव स्थित धोबनी टोला में बुधवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना हुई. टोले में मोइन खान के घर बिजली करंट से दो लड़कियों की मौत हो गई( two girls died due to electric current in nawada). मरने वाली लड़कियों में एक 14 साल की किशोरी और दूसरी एक साल की बच्ची शामिल है. घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रोते -रोते बुरा हाल हो गया है. पुलिस को सूचना दी गई है.
ये भी पढ़ें :- नवादा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 2 की मौत
घर के अंदर पंखे का तार लगा रही थी किशोरी : घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मोइन खान की 14 साल की नातिन फातिमा घर के अंदर पंखे का तार लगा रही थी. इसी दौरान वह बिजली वाले तार की चपेट में आ गई. जिस वक्त वह बिजली वाले तार की चपेट में आई, मोइन खान के भाई इस्लाम खान की एक साल की मासूम बिटिया सिफत खेलते हुए फातिमा के पास जा पहुंची. इस तरह दोनों की मौत हो गई.
परिजनों को ढांढस बंधाने आ रहे टोले के लोग : इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है. गांव में मातम पसरा है. जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में गांव-टोले के लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. लोग शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हुए हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है.
ये भी पढ़ें :- फूल तोड़ने के दौरान करंट लगने से मौत, मुआवजे के लिए लोगों ने किया जाम