ETV Bharat / state

नवादा: पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि - Kowakol Block of Nawada

नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड में दो साल पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर सीआरपीएफ एकादश और नागरिक एकादश के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया.

नवादा
नवादा
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:02 PM IST

नवादा: जिले के कौआकोल प्रखंड के इंटर विद्यालय ओखरिया में रविवार को दो साल पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सीआरपीएफ जवानों की शहादत की दूसरी बरसी पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन कर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर सीआरपीएफ एकादश के साथ नागरिक एकादश की टीम के द्वारा फ्रेंडली क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया. जिसमें सीआरपीएफ एकादश की टीम विजयी हुई.

ये भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी, आतंकियों के नापाक इरादों से उजड़े कई परिवार

शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
इसके पूर्व लोगों ने शहीद हुए जवानों के चित्र पर दीप जलाकर और फूल अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. सभी ने शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा. लोगों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक और नागरिक एकादश के कप्तान मोहम्मद कामरान ने कहा कि सैनिकों के मजबूत कंधों के दम पर ही देश की बुनियाद टिकी है. हमारा गुलशन उन्हीं सैनिकों की बदौलत गुलजार है. भारतीय सैनिकों की बदौलत ही हम सब आजाद हवा में चैन भरी सांस ले रहे हैं.

फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन
फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन

'जवानों की बदौलत हम चैन की नींद सो पाते'
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सैनिक हमारे देश की आन, बान और शान हैं. उन्होंने कहा कि जवानों के बुलंद हौसलों के बदौलत ही हम अपने घरों में परिवार के बीच चैन की नींद सो पाते हैं.

ये भी पढ़ें- पुलवामा हमले के शहीदों को बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

'बहादुर जवानों पर हमें गर्व'
सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर मधुसूदन पासवान और जवानों ने कहा कि हमारे शहीद जवान आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं. आज जरूरत है उन पर गर्व करने की, माटी के लालों को सलाम करने की. मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, आयोजन समिति के अध्यक्ष नितीश राज और सचिव प्रभात कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

नवादा: जिले के कौआकोल प्रखंड के इंटर विद्यालय ओखरिया में रविवार को दो साल पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सीआरपीएफ जवानों की शहादत की दूसरी बरसी पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन कर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर सीआरपीएफ एकादश के साथ नागरिक एकादश की टीम के द्वारा फ्रेंडली क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया. जिसमें सीआरपीएफ एकादश की टीम विजयी हुई.

ये भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी, आतंकियों के नापाक इरादों से उजड़े कई परिवार

शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
इसके पूर्व लोगों ने शहीद हुए जवानों के चित्र पर दीप जलाकर और फूल अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. सभी ने शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा. लोगों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक और नागरिक एकादश के कप्तान मोहम्मद कामरान ने कहा कि सैनिकों के मजबूत कंधों के दम पर ही देश की बुनियाद टिकी है. हमारा गुलशन उन्हीं सैनिकों की बदौलत गुलजार है. भारतीय सैनिकों की बदौलत ही हम सब आजाद हवा में चैन भरी सांस ले रहे हैं.

फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन
फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन

'जवानों की बदौलत हम चैन की नींद सो पाते'
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सैनिक हमारे देश की आन, बान और शान हैं. उन्होंने कहा कि जवानों के बुलंद हौसलों के बदौलत ही हम अपने घरों में परिवार के बीच चैन की नींद सो पाते हैं.

ये भी पढ़ें- पुलवामा हमले के शहीदों को बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

'बहादुर जवानों पर हमें गर्व'
सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर मधुसूदन पासवान और जवानों ने कहा कि हमारे शहीद जवान आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं. आज जरूरत है उन पर गर्व करने की, माटी के लालों को सलाम करने की. मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, आयोजन समिति के अध्यक्ष नितीश राज और सचिव प्रभात कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.