नवादा: जिले के कौआकोल प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित उर्वरक अनुज्ञप्ति धारकों का प्रशिक्षण आज समाप्त हुआ. इसकी शुरुआत ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखो देवरा के बैनर तले एक दिसंबर को हुआ था. इसमें पांच दर्जन उर्वरक अनुज्ञप्ति धारकों को 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स कराया गया. सर्टिफिकेट कोर्स करने वालों को प्रमाण पत्र देकर स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान ने सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
सभी को दें तकनीकी की जानकारी
इस दौरान विधायक मोहम्मद कामरान ने शिक्षित अनुज्ञप्ति धारकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए तकनीकी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं. इस प्रशिक्षण से जिले के किसान भारी संख्या में लाभान्वित होंगें. उत्पादन के साथ ही फसलों की गुणवत्ता और भूमि की उर्वरा शक्ति का संतुलन भी बनेगा. कार्यक्रम में मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद झा ने प्रशिक्षणार्थियों को उर्वरक के सही रख रखाव के बारे में जानकारी दी.