नवादा: जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कस्बा पचरुखी गांव स्थित कुशवाहा भवन में परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत किसानों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. अदिति आर्गेनिक सार्टिफिकेसंश बैंगलुरू द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया.
प्रशिक्षक विवेकानंद पाण्डेय, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार और राजेन्द्र कुमार द्वारा किसानों को जैविक खेती में आने वाली परेशानियों और उसके समाधान पर विस्तार से बताया गया. प्रशिक्षण के क्रम में बाजार से संबंधित जानकारियां किसानों को दी गयी. इसके साथ ही किसानों के बीच सामग्री उपलब्ध करायी गयी.
प्रशिक्षण से सब्जी उत्पादन में वृद्धि की संभावना
मौके पर सूर्यदेव प्रसाद कुशवाहा, रामरतन प्रसाद, अरूण कुमार, रामधनी प्रसाद, अनील कुमार, शांति देवी रूपा कुमारी समेत काफी संख्या में किसानों उपस्थित थे. बता दें कस्बा पचरूखी में व्यापक पैमाने पर सब्जी की खेती की जाती है. इस प्रशिक्षण से सब्जी उत्पादन में वृद्धि की संभावना है.