नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हादसा (Road Accident In Nawada) हुआ है. वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय पंचायत स्थित मीरबीघा गांव के पास पुल पर बैठकर वाहन का इंतजार कर रहे दादी और पोते को ट्रैक्टर ने रौेंद दिया है. जिससे बालक की मौत हो गई. वहीं दादी गंभीर हालत में जख्मी हो गई है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को उठाकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- नवादा में पंचायत चुनाव की प्रचार गाड़ी पलटने से 4 बच्चों की मौत, मचा कोहराम
ट्रैक्टर ने दादी और पोते को कुचला: यह हादसा वारिसलीगंज का है. जहां मीरबीघा गांव के पास अपसढ गांव की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने गांव में सड़क के नजदीक पुल पर बैठे दादी-पोते को कुचल दिया जिससे पोते की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दादी बुरी तरह जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दादी का इलाज किया जा रहा है. इधर कुछ स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और जबरदस्त तरीके से पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है. इस हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने किशोर के शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मृतक बालक की पहचान सौरभ कुमार और उसकी दादी की पहचान एतवारिया देवी के रुप में की गई है.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष से लोगों के नहीं मानने के बाद बीडीओ पंकज कुमार ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए का चेक दिया. उसके बाद जाकर सड़क पर से जाम को हटाया गया. जानकारी मिली है कि बच्चे की मां की मौत पहले ही हो चुकी थी. जबकि इसका पिता दूसरी शादी करने के बाद ईट-भट्ठा पर मजदूरी करते हुए जीवन यापन करता है.
ये भी पढ़ें- Nawada Road Accident: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम