नवादा: बिहार के नवादा में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining In Nawada) और परिवहन पर रोक लगाने के लिए बुधवार को शहर के नदी घाटों पर विशेष अभियान चलाया गया. जिला खनन विभाग के निरीक्षक रुकैया खातून और अपूर्व सिंह, विशेष अभियान प्रभारी एसआइ कपिंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नारदीगंज थाना क्षेत्र के पंचाने नदी से अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त किया है.
ये भी पढ़ें- लखीसराय: चालान नहीं दिखाने पर बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, दुकान सील
बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त: जानकारी के अनुसार छापामारी करने गई टीम को देखकर सभी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद टीम से सभी वाहनों को जब्त करते हुए उसे नारदीगंज थाना परिसर में रखवा दिया है. खनन निरीक्षक रुकैया खातून द्वारा नारदीगंज थाना में अज्ञात बालू धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस अब वाहन मालिक और चालक का पता लगाने में जुट गई है.
"जिले के नदी घाटों से अवैध बालू खनन और परिवहन प्रतिबंधित है. इसका उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विशेष अभियान के तहत लगातार अवैध बालू खनन व परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, फिर भी धंधेबाजों पर असर नहीं हो रहा है."- एसआई कपिंद्र सिंह, विशेष अभियान प्रभारी
ये भी पढ़ें- सोन पुल पर पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदे 17 ट्रैक्टर और ट्रक को किया जब्त
ये भी पढ़ें- मुंगेर में ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई, 5 बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
ये भी पढ़ें- बांका में बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 7 ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर जब्त