नवादा: जिले में अलग-अलग जगहों पर आहर में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसमें से एक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. वहीं इस घटना के बाद मृत परिजनों के घर मातम पसर गया है.
किसान की मौत
पहली घटना नरहट थानाक्षेत्र के अकरी ग्राम की है.जहां एक 50 वर्षीय किसान की आहर में डूबने से मौत हो गई. अकरी ग्राम निवासी किसान नंदू चौधरी कृषि कार्य कर लौट रहे थे. रास्ते में आहर में हाथ-पैर धोने के दौरान पैर फिसलने से उनकी मौत हो गई.
किशोर की मौत
दूसरी घटना नारदीगंज प्रखंड के बरियो गांव में घटित हुई. जहां एक 16 वर्षीय बच्चे की पंचाने नदी में डूबने से मौत हो गई. इस बच्चे की पहचान बरियो गांव के नीतीश कुमार उर्फ फंटूश महतो के 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है. फंटूश महतो का पुत्र अंकित कुमार अन्य चार बच्चों के साथ नदी में नहाने गया था. इस दौरान नहाने के क्रम में सभी डूबने लगे. हालांकि तीन बच्चों की जान किसी तरह बच गई, लेकिन अंकित गहरे पानी में चला गया.
बुजुर्ग की मौत
तीसरी घटना हिसुआ थानाक्षेत्र के शकरा ग्राम के चिलौंदा में घटित हुई है, जहां लगभग 70 वर्षीय वृद्ध की आहार में डूबने से मौत गई. स्थानीय लोगों ने हिसुआ पुलिस को फोन कर सूचना दी कि आहर में एक वृद्ध का शव है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को आहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वृद्ध के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.