नवादा: जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित बरहकुरवा टोला कोयली गढ़ में अज्ञात बीमारी से तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर मौत का कारण क्या है. वहीं, कई अन्य लोग भी इस अंजान बुखार से पीड़ित हैं. फिलहाल, इनका इलाज जारी है.
बरहकुरवा टोला कोयली गढ़ में रविवार को अचानक एक 28 वर्षीय महिला शुकरी देवी की मौत अज्ञात बुखार से हो गई. बीते तीन दिनों में एक ही परिवार के दो बच्चे समेत एक महिला की मौत हुई है. अज्ञात बुखार से हुई मौत के बाद गांव के लोग दहशत में हैं.
डॉक्टर ने कैम्प कर लिया जायजा
मौत की सूचना पाकर मुखिया अशोक यादव, बीडीओ कुंज बिहारी सिंह और चिकित्सा प्रभारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. वहीं, चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉक्टर बीएल चौधरी ने कैम्प कर अन्य पीड़ित लोगों का इलाज किया. साथ ही आवश्यक सावधानियां भी बरतने को कहीं.
-
पटना: गर्ल्स हॉस्टल में शराब पार्टी, DSP के मकान में छलकाया जा रहा था जाम पर जाम https://t.co/1PayXPzmbT
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पटना: गर्ल्स हॉस्टल में शराब पार्टी, DSP के मकान में छलकाया जा रहा था जाम पर जाम https://t.co/1PayXPzmbT
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019पटना: गर्ल्स हॉस्टल में शराब पार्टी, DSP के मकान में छलकाया जा रहा था जाम पर जाम https://t.co/1PayXPzmbT
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019
परिजनों को मुआवजे का ऐलान
मृतक के परिजनों ने बताया कि पहले घर के दोनों बच्चों की मौत हुई. उसके बाद मां की भी मौत हो गई. मुखिया अशोक यादव ने मृतक के परिजनों को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह ने परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत बीस-बीस हजार रुपए देने का ऐलान किया है.