ETV Bharat / state

नवादा: अज्ञात बुखार से एक ही परिवार के 2 बच्चों सहित महिला की मौत, सहमे ग्रामीण - अज्ञात बीमारी से तीन लोगों की मौत

बरहकुरवा टोला कोयली गढ़ में रविवार को अचानक एक 28 वर्षीय महिला शुकरी देवी की अज्ञात बुखार से मौत हो गई. बीते तीन दिनों में एक ही परिवार के दो बच्चे समेत एक महिला की मौत हुई है.

परिजन
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:24 PM IST

नवादा: जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित बरहकुरवा टोला कोयली गढ़ में अज्ञात बीमारी से तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर मौत का कारण क्या है. वहीं, कई अन्य लोग भी इस अंजान बुखार से पीड़ित हैं. फिलहाल, इनका इलाज जारी है.

परिजनों ने दी जानकारी

बरहकुरवा टोला कोयली गढ़ में रविवार को अचानक एक 28 वर्षीय महिला शुकरी देवी की मौत अज्ञात बुखार से हो गई. बीते तीन दिनों में एक ही परिवार के दो बच्चे समेत एक महिला की मौत हुई है. अज्ञात बुखार से हुई मौत के बाद गांव के लोग दहशत में हैं.

डॉक्टर ने कैम्प कर लिया जायजा
मौत की सूचना पाकर मुखिया अशोक यादव, बीडीओ कुंज बिहारी सिंह और चिकित्सा प्रभारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. वहीं, चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉक्टर बीएल चौधरी ने कैम्प कर अन्य पीड़ित लोगों का इलाज किया. साथ ही आवश्यक सावधानियां भी बरतने को कहीं.

  • पटना: गर्ल्स हॉस्टल में शराब पार्टी, DSP के मकान में छलकाया जा रहा था जाम पर जाम https://t.co/1PayXPzmbT

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

परिजनों को मुआवजे का ऐलान
मृतक के परिजनों ने बताया कि पहले घर के दोनों बच्चों की मौत हुई. उसके बाद मां की भी मौत हो गई. मुखिया अशोक यादव ने मृतक के परिजनों को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह ने परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत बीस-बीस हजार रुपए देने का ऐलान किया है.

नवादा: जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित बरहकुरवा टोला कोयली गढ़ में अज्ञात बीमारी से तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर मौत का कारण क्या है. वहीं, कई अन्य लोग भी इस अंजान बुखार से पीड़ित हैं. फिलहाल, इनका इलाज जारी है.

परिजनों ने दी जानकारी

बरहकुरवा टोला कोयली गढ़ में रविवार को अचानक एक 28 वर्षीय महिला शुकरी देवी की मौत अज्ञात बुखार से हो गई. बीते तीन दिनों में एक ही परिवार के दो बच्चे समेत एक महिला की मौत हुई है. अज्ञात बुखार से हुई मौत के बाद गांव के लोग दहशत में हैं.

डॉक्टर ने कैम्प कर लिया जायजा
मौत की सूचना पाकर मुखिया अशोक यादव, बीडीओ कुंज बिहारी सिंह और चिकित्सा प्रभारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. वहीं, चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉक्टर बीएल चौधरी ने कैम्प कर अन्य पीड़ित लोगों का इलाज किया. साथ ही आवश्यक सावधानियां भी बरतने को कहीं.

  • पटना: गर्ल्स हॉस्टल में शराब पार्टी, DSP के मकान में छलकाया जा रहा था जाम पर जाम https://t.co/1PayXPzmbT

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

परिजनों को मुआवजे का ऐलान
मृतक के परिजनों ने बताया कि पहले घर के दोनों बच्चों की मौत हुई. उसके बाद मां की भी मौत हो गई. मुखिया अशोक यादव ने मृतक के परिजनों को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह ने परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत बीस-बीस हजार रुपए देने का ऐलान किया है.

Intro:अज्ञात बुखार से एक ही परिवार का बच्चा समेत तीन लोगों कि मौत

बेटे व पत्नी कि खबर पाकर बाहर से आते पति भी आये बीमारी कि चपेट में

चिकित्सक कैम्प कर कर रहे इलाज

बीडीओ ने मृतक के परिजनो को बीस बीस हजार परिवारीक लाभ के तहत देने कि कहीं बात

गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बरहकुरवा टोला कोयली गढ़ में रविवार को एक 28 वर्षिये महिला शुकरी देवी पति राजेश मांझी कि मौत अज्ञात बुखार से हो गई तथा कयी लोग अभी भी बिमारी कि चपेट में हैं जिसे इलाज किया जा रहा है, Body:बताया जाता है कि एक ही परिवार के लगातार तीन दीन में बच्चा समेत तीन लोगो कि मौत अज्ञात बुखार से हो गई , जिसमे बरहकुरवा गांव टोला कोयली गढ़ के राजेश मांझी के 28 वर्षिये पत्नी शुकरी देवी ,व बेटा बलवीर कुमार 5 वर्ष , दीपु कुमार 3 वर्ष सामिल है, एक ही परिवार के तीन दिन में तीन सदस्य कि हुई मौत से गांव के लोग दहशत में है , और हुई मौत कि सुचना ग्रामीणो ने मुखिया अशोक यादव तथा बीडीओ कुंज बिहारी सिंह व चिकित्सा प्रभारी गोविंदपुर को दिया गया, सुचना मिलते ही बीडीओ कुंज बिहारी सिंह ,सीओ शैलेन्द्र कुमार, व चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डाक्टर बी एल चौधरी , मुखिया अशोक यादव ने घटना स्थल पर पहुंचे और , जायजा लिया , वहीं चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डाक्टर बी एल चौधरी द्वारा कैम्प कर लोगों को इलाज किया गया तथा आवश्यक दवा का लोगों के बीच वितरण किया गया, तथा जांच हेतु सभी बीमार लोगो को पीएचसी में बुलाया गया , वहीं मृतक कि सांस सीमा देवी ने बताई कि पहले हमारे दोनो पोता कि मौत बुखार से हो गई और आज बहु को भी मौत बुखार से हो गई, वहीं बच्चे व पत्नी कि मौत कि खबर सुनकर राजेश मांझी बाहर से आया और पत्नी व बच्चे कि अचानक हुई मौत से राजेश कुमार भी बीमरी कि चपेट में आ गया जिसे इलाज चल रहा है, दो बेटे व पत्नी कि हुई अचानक मौत से राजेश मांझी के उपर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है, लोगों संतावना देने में लगे हुए हैं, वहीं मुखिया अशोक यादव ने मृतक के परिजनो को दुख कि घड़ी में ढांढस बंधाते हुए हर संभव सरकारी मुयावजा दिलाने की बात कही और कवीर अंततोष्टी योजना के तहत मृतक के परिजनो को तीन तीन हजार रुपया दिया, वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह व अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने मृतक के परिजनो को परिवारिक लाभ के तहत बीस बीस हजार रुपए देने कि बात कही ,
एक ही परिवार में तीन तीन लोगो कि हुई मौत देख कर उनके पति राजेश मांझी, सास सीमा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था जिसे लोगो ने संभालने में लगे थे, एक ही घर में तीन दीन में तीन लोगों कि हुई मौत से गांव के लोग काफी दहशत में हैं और पुरे गांव में मातम छा गया है, यह घटना से आसपास के गांव के लोगो में भी दहशत हो गया है,Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.