ETV Bharat / state

नवादा: डीलर और ईंट भट्ठा मालिक से रंगदारी मांगने वाले तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 7:05 PM IST

नवादा में डीलर और ईंट भट्ठा मालिक से रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने दो अंतरजिला अपराधी समेत तीन को गिरफ्तार किया है.

nawada
डीलर और ईंट भट्ठा मालिक से रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

नवादा: जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन पर रंगदारी की मांग कर दहशत फैलाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले का सफल खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अंतरजिला समेत तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है.

बीस लाख रंगदारी की मांग
पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि 2 जुलाई 2020 को कौआकोल थाना क्षेत्र के रानीबाजार गांव निवासी, सुदर्शन ट्रेडर्स के प्रोपराइटर और मड़पो गांव के जनवितरण दुकानदार कपिलदेव प्रसाद ने कौआकोल थाना में लिखित आवेदन देकर सूचना दी. उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति फोन कर लगभग दस दिनों से बीस लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे.

पुलिस टीम का गठन
आवेदन मिलने के बाद कौआकोल थाना कांड संख्या-206/20 के तहत मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. जिसके बाद नवादा एसपी के निर्देश पर वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की गई.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
जांच के दौरान सर्विलांस पर रखे मोबाइल नम्बर के आधार पर रंगदारी की मांग करने वाले व्यक्ति की पहचान जमुई जिले के बिठलपुर गांव निवासी तनकु तांती के बेटे रंजीत तांती के रूप में की गई. जिसका रहने का लोकेशन हरियाणा के गुरुग्राम में पाया गया. जिसके बाद कौआकोल अपर थानाध्यक्ष कुमार राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से गुरुग्राम के एक फैक्ट्री से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर रविवार को उसे कौआकोल थाना लाया गया.

रानीबाजार गांव में छापेमारी
थाना में पूछताछ करने के बाद रंजीत तांती ने बताया कि स्थानीय स्तर पर जमुई के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के कुमार गांव निवासी स्वर्गीय दिनेश राम के बेटे सुजीत कुमार और सोनु कुमार को नम्बर उपलब्ध कराते थे. जिसके बाद वह रंगदारी की मांग करता था. पूछताछ के दौरान रंजीत तांती ने और कई राज भी पुलिस के सामने खोले हैं. जिसके बाद कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रानीबाजार गांव में छापेमारी कर आरोपी सोनु कुमार और सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ ने बताया कि डीलर से रंगदारी मांगने के बाद उसी नंबर से इन अपराधियों ने रानीबाजार गांव निवासी और ईंट भट्ठा मालिक बिनोद साव से भी रंगदारी की मांग की थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने रंगदारी मांगने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और तीनों का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. एसडीपीओ साहा के अलावे मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर लाल बिहारी पासवान, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई कुमार राजीव रंजन सिंह आदि मौजूद रहे.

नवादा: जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन पर रंगदारी की मांग कर दहशत फैलाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले का सफल खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अंतरजिला समेत तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है.

बीस लाख रंगदारी की मांग
पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि 2 जुलाई 2020 को कौआकोल थाना क्षेत्र के रानीबाजार गांव निवासी, सुदर्शन ट्रेडर्स के प्रोपराइटर और मड़पो गांव के जनवितरण दुकानदार कपिलदेव प्रसाद ने कौआकोल थाना में लिखित आवेदन देकर सूचना दी. उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति फोन कर लगभग दस दिनों से बीस लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे.

पुलिस टीम का गठन
आवेदन मिलने के बाद कौआकोल थाना कांड संख्या-206/20 के तहत मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. जिसके बाद नवादा एसपी के निर्देश पर वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की गई.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
जांच के दौरान सर्विलांस पर रखे मोबाइल नम्बर के आधार पर रंगदारी की मांग करने वाले व्यक्ति की पहचान जमुई जिले के बिठलपुर गांव निवासी तनकु तांती के बेटे रंजीत तांती के रूप में की गई. जिसका रहने का लोकेशन हरियाणा के गुरुग्राम में पाया गया. जिसके बाद कौआकोल अपर थानाध्यक्ष कुमार राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से गुरुग्राम के एक फैक्ट्री से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर रविवार को उसे कौआकोल थाना लाया गया.

रानीबाजार गांव में छापेमारी
थाना में पूछताछ करने के बाद रंजीत तांती ने बताया कि स्थानीय स्तर पर जमुई के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के कुमार गांव निवासी स्वर्गीय दिनेश राम के बेटे सुजीत कुमार और सोनु कुमार को नम्बर उपलब्ध कराते थे. जिसके बाद वह रंगदारी की मांग करता था. पूछताछ के दौरान रंजीत तांती ने और कई राज भी पुलिस के सामने खोले हैं. जिसके बाद कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रानीबाजार गांव में छापेमारी कर आरोपी सोनु कुमार और सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ ने बताया कि डीलर से रंगदारी मांगने के बाद उसी नंबर से इन अपराधियों ने रानीबाजार गांव निवासी और ईंट भट्ठा मालिक बिनोद साव से भी रंगदारी की मांग की थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने रंगदारी मांगने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और तीनों का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. एसडीपीओ साहा के अलावे मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर लाल बिहारी पासवान, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई कुमार राजीव रंजन सिंह आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.