नवादा: जिला के रजौली थाना क्षेत्र के कुंडला मोहल्ला में सोमवार की देर रात रामअवतार यादव के घर 11 की संख्या में चोर दरवाजा तोड़कर अंदर घर में घुस गए. चोरों ने घर में रखे सामान को तीतर-बीतर करना शुरु कर दिया और कीमती सामान ढूंढने लगे. वहीं रामअवतार यादव की पत्नी शारदा देवी ने जब इसका विरोध किया तो चोरों ने उक्त महिला के साथ हाथापाई की.
करीब आधे घंटे तक सभी चोरों ने घर में धुसकर उत्पात मचाया. चोर घर में रखे बेशकीमती सामान अपने साथ ले गए. साथ ही जाते जाते उन्होंने गेहूं के भूसे में आग लगा दी. आग की लपटें देखकर आसपास के लोग जग गए. लोगों ने दौड़कर आग बुझाने का प्रयास किया. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दी. जिसके बाद रात्रि गश्ती कर रहे एएसआई काशीनाथ झा दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.
11 लोगों पर चोरी और मारपीट का आरोप
घटना की जानकारी देते हुए वृद्ध महिला ने बताया कि उसके घर में कोई पुरुष नहीं है. जब वह सो रही थी तभी चोरों ने घर में घुसकर चोरी की. महिला ने थाने में आवेदन देकर कुंडला मोहल्ले के ही 11 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने और चोरी करने का आरोप लगाया है. थाने को दिए आवेदन में महिला ने कहा है कि चोरों ने 50 हजार रुपए नगद सहित सोने, चांदी के कई आभूषणों की भी चोरी कर ली.
कानूनी कार्रवाई का आश्वासन
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस को भेजा गया. उन्होंने बताया कि महिला ने लिखित आवेदन देकर 11 लोगों पर आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.