नवादा: बिहार के नवादा शहर में बेखौफ चोरों का तांडव (Crime in Nawada) जारी है. इस बार चोरों ने ऑफिसर कॉलोनी को अपना निशाना बनाया. कॉलोनी में तीन लिपिकों के फ्लैट का ताला तोड़ दिया और चोरी की वारदात (Theft Incident in Nawada ) को अंजाम दिया. जिसमें रजौली अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक अजीत कुमार, पशुपालन विभाग की लिपिक शीला कुमारी और पुलिस विभाग के लिपिक पंकज कुमार के फ्लैट का ताला तोड़ा गया है. इसके अलावा एक खाली फ्लैट का भी ताला तोड़ा गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढे़ं- नालंदा में होली की रात ITBP जवान के घर डाका, 5 लाख की लूट
इस संबंध में रजौली अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक अजीत ने बताया कि होली की छुट्टी में सभी लोग अपने-अपने गांव गये हुए थे. वे भी अपने गांव कौआकोल थाना क्षेत्र के सरौनी गए थे. सोमवार की सुबह जानकारी मिली कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद आनन-फानन में यहां पहुंचे तो देखा कि ताला तोड़ा गया था और ग्रिल को भी नुकसान पहुंचाया गया था.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके आवास से 10 हजार की नकदी और मिक्सी समेत अन्य सामान की चोरी हुई है. इसके अलावा लिपिक शीला के फ्लैट में आलमारी तोड़ी गयी है. जिसमें से सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी की चोरी का अनुमान है. वह होली में अपने बेटे के पास पटना गई हुई हैं. उनके वापस आने पर चोरी हुई सम्पत्ति का सही आंकलन हो पाएगा. लिपिक पंकज अभी घर से वापस नहीं आए हैं इसलिए उनके घर में हुई चोरी का आकलन नहीं हो पाया है.
ये भी पढे़ं- पटनाः रेकी कर स्वर्ण कारोबारी के घर लाखों की चोरी, AC मैकेनिक बनकर गार्ड को दिया चकमा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP